नीदरलैंड्स ने बांग्लादेश का कर दिया उलटफेर
नई दिल्ली.
नीरदलैंड्स ने बांग्लादेश को 87 रनों से हराया। 230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 42.2 ओवर में 142 रन पर ऑलआउट हो गई। डच टीम ने विश्व कप में दूसरी बार उलटफेर किया है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को 38 रनों से पटखनी दी थी। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में नीदरलैंड्स की जीत के बादशाह गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन रहे। उन्होंने चार विकेट लिए। बास डी लीजे को दो, आर्यन दत्त, कॉलिन एकरमैन और लोगान वैन बीक को एक-एक सफलता मिली। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। मुस्तफिजुर रहमान और महमूदुल्लाह के बल्ले से 20-20 रन निकले।
बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की यह 5वीं हार है। वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। नीदरलैंड्स की 6 मैचों में दूसरी जीत है। बांग्लादेश अंक तालिका में 9वें और डच टीम 8वें स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका पहले और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है।
नीदरलैंड्स की पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके दोनों ओपनर 4 रन के अंदर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वेस्ले बारेसी और कॉलिन एकरमैन ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 59 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने वापसी की और विपक्षी टीम का स्कोर 5 विकेट पर 107 रन हो गया। फिर स्कॉट एडवर्ड्स और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट ने 78 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 229 रनों तक पहुंचाया। एडवर्ड्स ने 68 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से रहमान, तस्कीन, शोरफुल और मेहेदी हसन को दो-दो विकेट मिले।