September 23, 2024

गाजा में इंटरनेट फिर बहाल होना शुरू

0

जेरुसलम.

इस्राइल-हमास संघर्ष को अब तीन हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है। हालांकि, दोनों ही पक्षों की तरफ से अब भी हमले जारी हैं। इनमें करीब 9500 लोगों की मौत हो चुकी है। जहां हमास के हमलों में इस्राइल में 1400 से ज्यादा नागरिकों की जान गई है, तो वहीं इस्राइली सेना की तरफ से गाजा पट्टी में किए गए पलटवार में 8000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

इस बीच गाजा पट्टी में इस्राइल की तरफ से इंटरनेट सेवा बंद किए जाने के एक दिन बाद यहां संचार व्यवस्थाएं फिर पटरी पर लौटने लगी हैं। गाजा की टेलीकम्युनिकेशन कंपनी ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

कार्रवाई के लिए मजबूर कर सकता है इस्राइल
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने धमकी दी है कि इस्राइल की हरकतों ने सीमाओं को पार कर दिया है और अब सभी को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ सकता है। एक्स पर एक पोस्ट में रईसी ने कहा कि अमेरिका हमसे कुछ न करने के लिए कहता है, लेकिन वह खुद इस्राइल को पूरा समर्थन देता है। अमेरिका ने इसे लेकर ईरान के समर्थन वाले संगठनों को संदेश दिया है, लेकिन युद्धक्षेत्र में उसे करारा जवाब मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *