10 मतदान केन्द्रों का परिवर्तन 16 के नाम में किया गया बदलाव
कोरबा
मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्र के भवन, स्थल एवं नाम परिवर्तन से संबंधित भेजे गए प्रस्ताव पर आयोग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिले के 10 मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन, चार मतदान केन्द्रों में स्थल परिवर्तन तथा छह मतदान केन्द्रों का नाम परिवर्तन एवं एक सहायक मतदान केन्द्र निर्माण को स्वीकृत किया है।
मतदान केन्द्रों का भवन परिवर्तन के तहत विधानसभा क्रमांक -20 रामपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 182 आंगनबाडी भवन नावापारा का मतदान भवन परिवर्तित कर प्राथमिक शाला भवन नवापारा को नया मतदान भवन बनाया गया है। इसी प्रकार रामपुर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 189 प्राथमिक स्कूल भवन जर्वे कमरा नंबर 2 के स्थान पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जर्वे, मतदान केन्द्र कमांक 198 शासकीय माध्यमिक शाल महोरा के स्थान पर अतिरिक्त कक्ष शासकीय प्राथमिक शाल महोरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 237 आंगनबाडी भवन भंवरखोल के स्थान पर प्राथमिक शाला भवन भंवरखोल, मतदान केन्द्र क्रमांक 259 प्राथमिक शाला भवन बड़मार का भवन परिवर्तन कर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बड़मार को नये मतदान केंद्र हेतु बनाया गया है।
इसी प्रकार कोरबा विधान सभा के मतदान केंद्र क्रमांक 56 शासकीय प्राथमिक शाला भैरोताल बस्ती कक्ष क्रमांक-दो के स्थान पर शासकीय हाई स्कूल भैरोताल कमरा नंबर-1, मतदान केन्द्र क्रमांक 57 शासकीय प्राथमिक शाला भैरोताल बस्ती कक्ष क्रमांक-03 के स्थान पर शासकीय हाई स्कूल भैरोताल कमरा नंबर-02, मतदान केन्द्र क्रमांक 193 शासकीय बालक पूर्व माध्यमिक शाला कोरबा कक्ष नंबर 01 के स्थान पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल टीडब्ल्यूडी कोरबा कक्ष नंबर-03 (नवीन भवन), मतदान केंद्र क्रमांक 52 शामाशा बल्गीखार कमरा नंबर-02 के स्थान पर प्राथमिक शासकीय माध्यमिक शाला बल्गीखार कमरा नंबर-01 आदि शामिल हैं।