छात्राओं ने जाना आरबीआई के रुल
रायपुर
गुरुकुल महाविद्यालय के वाणिज्य परिषद के द्वारा छात्राओं के लिए एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के मैनेजर पितुगंटी गोपीनाथ एवं असिस्टेंट सानिया अख्तर द्वारा छात्राओं को बैंकिंग क्षेत्र में वे अपना कैरियर कैसे बना सकती है और उसके रूल और रेगुलेटरी के बारे में बारीकी से जानकारी दी गई, साथ ही उन्हें आरबीआई के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक भारत का केंद्रीय बैंक होने के नाते सार्वजनिक हित में भारतीय बैंकिंग प्रणाली और अन्य विनियमित संस्थाओं को नियमित और पर्यवेक्षण करता है। साथ ही उन्होंने मुद्रा प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, मौद्रिक नीति, उपभोक्ता संरक्षण, आरबीआई एक्जाम, विविधीकरण, सीबीडी क्रिप्टो करंसी की विस्तृत जानकारी दी। जिससे विद्यार्थियों को बैंक में करियर की संभावनाओं के बारे में पता चल सके। छात्राओं ने आरबीआई एग्जाम से संबंधित प्रश्न भी पूछे। इस अवसर पर वाणिज्य परिषद के सचिव डॉ ज्योति अग्रवाल, डॉ राजेश अग्रवाल, कविता सिलवाल, रात्रि लहरी, मान्य शर्मा, तृप्ति त्रिपाठी एवं महाविद्यालय के छात्राएं उपस्थित रही।