November 24, 2024

फखर जमां बोले – हमें इस जीत का इंतजार था

0

कोलकाता.
बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट की जीत से निश्चित रूप से पाकिस्तानी टीम का मनोबल बढ़ा होगा और सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने मंगलवार को कहा कि वे सारी 'अगर-मगर' के बावजूद सेमीफाइनल में जगह बनाने पर ध्यान लगाये हैं। पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की अगुआई वाले तेज गेंदबाजी आक्रमण की बदौलत बांग्लादेश को 204 रन के स्कोर पर समेटकर 32.3 ओवर में जीत हासिल कर अपने नेट रन रेट में इजाफा किया।

जमां ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''विश्व कप में हर जीत आपका आत्मविश्वास बढ़ाती है। हमें भी इस जीत का इंतजार था।’’ उन्होंने कहा, ''हमने अपनी लय हासिल करनी शुरु कर दी है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हमने बल्लेबाजी और गेंदबााजी दोनों में वापसी की।’’ उन्होंने कहा, ''हमारा संयोजन सही बैठ रहा है। मैं आठ साल से इस ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रहा हूं और यह और मजबूत होगा।’’

जमां ने 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और अब्दुल्ला शफीक (68 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 128 रन की भागीदारी निभायी जिससे दोनों तेजी से जीत की ओर बढ़ना चाहते थे। जमां ने कहा, ''हम इस समय जिस स्थिति में हैं, हम 29-30 ओवर में लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं। 'अगर-मगर' तो रहेगी लेकिन हमारा लक्ष्य सेमीफाइनल है और हम इसके लिए ही प्रयास करेंगे।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *