November 24, 2024

जयपुर में सचिन पायलट ने खरीदा फ्लैट, हलफनामें में पत्नी से तलाक का खुलाशा

0

जयपुर/टोंक.

कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया। पालयट अभी टोंक सीट से विधायक हैं। सचिन पायलट ने इस बार के हलफनामे में पत्नी सारा पायलट से तलाक का खुलासा किया है। इससे पहले तक दोनों के अलग-अलग रहने की खबरें आती थीं, लेकिन कभी की आधिकारिक रूप से तलाक का एलान दोनों की ओर से नहीं किया गया है। सचिन ने दोनों बच्चों का जिक्र जरूर किया है। जबकि, 2018 के चुनाव में दिए हलफनामे में उन्होंने पत्नी और दोनों बच्चों का जिक्र किया था। आइये जानते हैं पायलट के इस बार के हलफनामें में और किन-किन बातों का जिक्र है। 2018 के मुकाबले उनकी संपत्ति में कितना इजाफा हुआ है? 2018 में उनकी पत्नी के नाम पर कितनी संपत्ति थी? उनके दोनों बेटों के नाम पर क्या है? 2018 के मुकाबले 2023 में क्या नया है और क्या नहीं है?

पांच साल में संपत्ति में कितना इजाफा हुआ?
2018 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक सचिन पायलट के पास 6.43 करोड़ रुपये की संपत्ति थी। जो अब बढ़कर 7.39 करोड़ रुपये हो गई है। 2018 के चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट के नाम पर 1.50 करोड़ रुपये की चल और 2.21 करोड़ की अचल संपत्ति थी। वहीं पत्नी सारा पायलट के नाम पर 1.21 करोड़ की अचल और 1.33 करोड़ रुपये की चल संपत्ति थी। वहीं, एक बेटे के नाम पर 13,68,000 रुपये और दूसरे के नाम पर 2,59,000 की चल संपत्ति थी। इस तरह से सचिन पालयट ने 2,99,75,000 रुपये की कुल चल संपत्ति बताई थी। वहीं, 3,43,64,000 रुपये की कुल अचल संपत्ति बताई
थी। इस बार पायलट ने अपने नाम पर 5.71  करोड़ रुपये की चल और 1.25 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है। वहीं, एक बेटे के नाम पर 20.18 लाख और दूसरे बेटे के नाम पर 6.34 लाख रुपये की चल संपत्ति बताई है। पिछली बार की तरह इस बार भी बेटों के नाम पर कोई अचल संपत्ति नहीं है। वहीं, पत्नी के बारे में हलफनामे में कोई जिक्र नहीं है। इस तरह उन्होंने 5.98 करोड़ रुपये की चल और 1.41 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *