September 23, 2024

खाटूवाले श्याम प्रभु के जन्मोत्सव पर पंच दिवसीय महोत्सव 20 नवंबर से

0

राजनांदगांव

खाटूवाले श्याम प्रभु का जन्मोत्सव कार्तिक शुक्ल एकादशी को श्याम प्रभु के जन्मोत्सव पर संस्कारधानी नगरी में पांच दिवसीय महोत्सव 20 से 24 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा।

श्री राम दरबार समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह कोठारी एवं श्याम भरोसे परिवार के राजेश शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार खाटूवाले श्याम प्रभु का जन्मोत्सव प्रतिवर्ष श्री हनुमान श्याम मंदिर में धूमधाम से मनाए जाने की परंपरा है। इस वर्ष पंच दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत प्रथम दिवस 20 नवंबर को दोपहर 01: 00 बजे से श्री श्याम नाम की मेंहदी लगाई जायेगी। रात्रि 07 : 02 बजे से सुप्रसिद्ध हनुमान सेवक गणेश मिश्रा के द्वारा सुमधुर श्री सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। 21 नवम्बर को दोपहर 04:15 बजे भव्य निशान यात्रा श्री श्याम कुटी , रामाधीन मार्ग से निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करते हुए श्री हनुमान श्याम मंदिर पहुंचेगी। तृतीय दिवस 22 नवम्बर को दोसा ( राजस्थान ) के श्याम सेवक अजय शर्मा अपनी ओजस्वी वाणी से भजनरूपी अमृत गंगा प्रवाहित करेंगे। चतुर्थ दिवस कार्तिक शुक्ल एकादशी 23 नवंबर को बांदीकुई (राजस्थान) की श्याम दीवानी रौशनी शर्मा के सुमधुर भजनों में भक्त नृत्य करने के लिए ललाइत होंगे। पंचम दिवस 24 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे श्री श्याम रसोई महाप्रसादी का आयोजन संपन्न होगा।

आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस अवसर पर श्री हनुमान श्याम मंदिर को भव्य स्वरूप में सजाया जाएगा , श्री श्याम प्रभु के अलौकिक दरबार के श्रृंगार दर्शन करने का सौभाग्य अंचल की धर्मप्रेमी माता बहनों एवम बंधुओं को प्राप्त होगा। अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *