September 23, 2024

झारखंड में नशे में धुत युवक ने चलाई ‘मौत’ की कार

0

रांची
अरगोड़ा पीपर टोली में एक अनियंत्रित कार ऑटो व स्कूटी सवार समेत कई लोगों को धक्का मारते हुए एक दुकान में जा घुसी। घटना गुरुवार दोपहर की है। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कुछ को हल्की चोट भी लगी है। घटना के बाद नशे में धुत कार चालक युवक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, संत फ्रांसिस स्कूल के पास सड़क पर अनियंत्रित कार ने पहले ऑटो वाले को धक्का मारा, जिससे ऑटो भी अनियंत्रित हो गया। कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद फिर ऑटो और स्कूटी सवार को धक्का मार दिया, जिससे ऑटो चालक व स्कूटी सवार सड़क पर गिर गए। दोनों को गंभीर चोटें आईं। इन दोनों को धक्का मारते हुए चालक सीधे मुकेश कुमार नामक व्यक्ति की किराना दुकान में कार को घुसा दिया, जिससे किराना स्टोर के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद लोग कार चालक को पकड़कर उसकी धुलाई करने लगे। हालांकि वह खुद को छुड़ाकर भाग निकला। सूचना मिलने के बाद पीसीआर और गश्ती पुलिस की टीम पहुंची और कार थाने ले लायी। वहीं, चारों घायल युवक को पुलिस रिम्स ले गई।

शहर में खतरे की घंटी
● 23 मई सिकिदिरी में नशे में चालक ने कार बारातियों पर चढ़ा दी। 4 की मौत, 30 घायल
● 24 फरवरी 2023 मेन रोड में नशे में कार चालक ने स्कूटी सवार की जान ले ली
● 11 अक्तूबर अनगड़ा में तीन गाड़ियों की टक्कर में 12 लोग घायल व एक यात्री की मौत

राज्य में डरावने आंकड़े
-2020 में 4405 सड़क हादसे हुए, जिसमें 3044 लोगों की मौत हुई।
-2021 में 4728 सड़क हादसे हुए, जिसमें 3515 लोगों की जान गय।
-2022 में 5175 सड़क हादसे हुए, जिसमें 3898 लोगों की मौत हुई।

88 प्रतिशत मौतें ओवर स्पीड में
-इन सड़क हादसों में 88 प्रतिशत लोगों की मौतें ओवर स्पीड की वजह से हुई हैं।

बढ़ रही घटना पर ड्रंकन ड्राइव शहर में बंद
रांची में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में मौतें भी हो रही हैं। इसके बावजूद रांची पुलिस की ओर से दो माह से डंकन ड्राइव चलाना बंद कर दिया गया है। यहां तक कि इन दो माह के भीतर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले एक भी व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *