सिकराय विधानसभा से मंत्री ममता भूपेश ने भरा पर्चा, ED को बताया BJP का चुनावी स्टंट
दौसा/जयपुर.
दौसा के सिकराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर ममता भूपेश ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पूर्व हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रैली का काफिला निकला गया। इस दौरान रैली में यूपी मॉडल भी दिखाई दिया। जहां पर 11 बुलडोजरों के ऊपर चढ़कर कार्यकर्ताओं ने ममता भूपेश पर फूलों की बरसात कर स्वागत किया गया। वहां पर उपस्थित कई लोगों के लिए रैली में शामिल 11 बुलडोजर खास चर्चा का विषय रहा। राजस्थान में अब भाजपा यूपी मॉडल तर्ज पर कांग्रेस चुनाव जीत ने की सोच रही है।
मंत्री ममता भूपेश ने की बातचीत के दौरान कहा कि सिकराय विधानसभा क्षेत्र में विकास की कड़ी में काम किया सरकार की योजनाओं के तहत अंतिम छोर के व्यक्ति के लिए सरकार ने काम किया है। ईडी की कार्यवाही को लेकर ममता भूपेश ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के पास बहुत एजेंसी राजस्थान में ईडी भ्रष्टाचार को ढूंढने में लगी हुई है। मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि क्या मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार नहीं हुआ, क्या गुजरात में भ्रष्टाचार नहीं हुआ। भाजपा की केंद्र में सरकार है, उसमें क्या भ्रष्टाचार नहीं हुआ, यह एक चुनावी स्टंट है, जो अंतिम भाजपा का हथियार है। ममता भूपेश ने कहा कि हमारी सरकार का माहौल खराब करने का काम बीजेपी कर रही है। जनता सब जानती है, भाजपा के लोग सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।