November 25, 2024

छत्तीसगढ़ में बेटिंग ऐप पर बवाल: कांग्रेस ने महादेव नाम को नहीं छोड़ा; बघेल का पलटवार-आपकी क्या डील है: PM मोदी

0

रायपुर
छत्तीसगढ़ के के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दुर्ग जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ईडी के दावे पर सीएम भूपेश बघेल से सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को यह बताना चाहिए कि इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं। पैसा पकड़े जाने के बाद सीएम बौखला गए हैं। मैंने सुना है कि नेता लोग दबी जुबान से बोल रहे हैं हम भी देख लेंगे।' पीएम मोदी ने कहा कि वो गालियों से नहीं डरते साथ ही उन्होंने कहा, 'आपको गारंटी देता हूं कि भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई जरूर करूंगा।'

पीएम ने कहा, 'इन्होंने महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा है। रायपुर में दो दिन पहले बहुत बड़ी कार्रवाई हुई है बहुत पैसा मिला है। ये पैसा सट्टाबाजों का है, ये पैसा जुआ खेलने वालों का है। लूट के इसी पैसे से कांग्रेस नेता अपना घर भर रहे थे। यहां कि सरकार और यहां के मुख्यमंत्री को बताना चाहिए की दुबई में बैठे घोटाले के आरोपियों के साथ क्या संबंध है। कुछ तो होगा आखिर क्यों ये पैसा पकड़ने जाने के बाद सीएम बौखला गए हैं।'

पीएम मोदी ने कहा कि मैं कोई चुनावी वादा नहीं कर रहा हूं ये मोदी की गारंटी है। कांग्रेस गरीब की कभी कद्र नहीं करती, गरीब इनके लिए केवल एक वोट है। मोदी को कितनी भी गालियां देनी हैं दे लेकिन पूरे ओबीसी समाज को क्यों गाली दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हिंसा और अपराध पर लगाम लगाने का काम केवल भाजपा ही कर सकती है। उन्होंने कहा कि मोदी का संदेश घर घर पहुंचाना है, छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है और भाजपा ही संवारेगी।

पीएम मोदी के आरोपों पर सीएम बघेल का पलटवार
वहीं, बीजेपी द्वारा लगातार सीएम भूपेश बघेल पर लगाए गए महादेव सट्टेबाजी ऐप संबंधी आरोपों पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'ये लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते, ये लोग ईडी और आईटी माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी पूछ रहे हैं, दुबई वालों से क्या संबंध है? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दुबई वालों से आपके क्या संबंध हैं? लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद भी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? यह गिरफ्तारी करना भारत सरकार का कर्तव्य है। क्यों क्या महादेव ऐप बंद नहीं हुआ था? ऐप बंद करना भारत सरकार का कर्तव्य है।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *