November 26, 2024

शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन में एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम

0

अमरपाटन
महाविद्यालय में प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।  जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ विनोद मिश्रा  विभागाध्यक्ष जंतु विज्ञान, शासकीय केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण के परिप्रेक्ष्य में एड्स क्या, क्यों, कैसे होता है को समझाया एवं बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके  पहले डॉक्टर एस सी राय विभाग अध्यक्ष समाजशास्त्र पीजी कॉलेज सतना ने सामाजिक दृष्टिकोण के परिपेक्ष में एड्स के विषय में अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ अजय सिंह प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय उचेहरा, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस पी सिंह, आईक्यूएसी प्रभारी डॉ एस एन मिश्र, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ एसके वर्मा, डॉ बलराम दास विभागाध्यक्ष प्राणी शास्त्र विभाग, ग्रंथपाल पंकज सेन, डॉ देवेंद्र सिंह, डॉ महेंद्र सिंह, प्रो सतीश पाठक, प्रो प्रदीप द्विवेदी, डॉ सुबोध शुक्ला, डॉ त्रिपुरांतक शर्मा,  सतीश विश्वकर्मा,  सुश्री आरती पटेल एवं समस्त छात्र छात्राओं की सहभागिता रही।  मंच संचालन डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह द्वारा किया गया एवं डॉ बलराम दास ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *