November 26, 2024

हॉट सीट तारानगर में विधायक और अजेय विजेता के बीच खड़ा सिक्का मुकाबला

0

चूरू.
राजस्थान में विधानसभा चुनावों का रण तैयार हो चुका है। भाजपा ने अपने रणनीतिकार राजेंद्र राठौड़ को इस बार चूरू की जगह तारानगर सीट से प्रत्याशी बनाया है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता नरेंद्र बुढ़ानियां से है। क्षेत्र के लोगों से बात करें तो ये मुकाबला खड़ा सिक्का है। यानी मुकाबला किसी भी तरफ मुड़ सकता है। शायद इस बार के चुनावों में राजस्थान का सबसे भीषण सियासी रण इसी सीट पर देखने को मिलेगा। बुढ़ानियां यहां से मौजूदा विधायक हैं। हालांकि राठौड़ इस सीट पर दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। वे 2008 में भी यहां से विधायक रह चुके हैं।
यहां से दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे राठौड़
बुढ़ानियां से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे चंदनमल बैद ने यहां से लगातार चुनाव लड़े। वे राजस्थान की राजनीति में हमेशा अग्रणीय ही नहीं बल्कि कांग्रेस के मुख्य रणनीतिकार रहे। इनके अलावा पूर्व मंत्री जयनारायण पूनियां ने भी यही से चुनाव लड़ा है। वहीं, भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ यहां से दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं। पिछला चुनाव उन्होंने यहा 2008 में लड़ा था। इस मुकाबले में उन्होंने कांग्रेस के चंद्रशेखबर बैद को हाराया था, लेकिन इसके बाद राठौड़ ने अगले चुनाव में अपनी सीट बदलकर चूरू कर ली थी। अब 15 साल बाद राठौड़ एक बार फिर से तारानगर की जमीन पर खुद को आजमाने के लिए आए हैं।
 

बीजेपी- राजेंद्र राठौड़: 6 बार के विधायक, भाजपा के टिकट पर कभी चुनाव नहीं हारे। 2008 में तारानगर सीट से विधायक भी रहे।
कांग्रेस- नरेंद्र बुढ़ानियां-सीट से मौजूदा विधायक, तीन बार लोकसभा सांसद, एक बार राज्यसभा सांसद रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *