November 26, 2024

दक्षिण अफ्रीका के कोच वॉल्टर बोले – पिच में कोई खराबी नहीं थी, हमने 70.80 रन ज्यादा दिये

0

कोलकाता.
भारत के खिलाफ विश्व कप के लीग मैच में अपनी टीम के 83 रन पर सिमट जाने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका के कोच रॉब वॉल्टर ने पिच पर ठीकरा फोड़ने की बजाय कहा कि यह 326 रन वाली पिच नहीं थी लेकिन उनके गेंदबाजों ने 70.80 रन अधिक दे दिये। भारत के पांच विकेट पर 326 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 83 रन पर आउट हो गई जिससे भारत ने 243 रन से जीत दर्ज की।

वॉल्टर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पिच को दोष देना गलत होगा। इसी पिच पर एक टीम ने 326 रन बनाये और दूसरी टीम 100 भी नहीं बना सकी। ऐसे में पिच को गलत ठहराना सही नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह जरूर कह सकते हैं कि यह 320 रन वाली पिच नहीं थी। हमने 70.80 रन ज्यादा दे दिये। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। हर विभाग में। इस टूर्नामेंट में हमने भी दूसरी टीमों के खिलाफ अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन भारतीय टीम आज हमसे कहीं बेहतर थी।’’ उन्होंने ईडन गार्डन पर करीब 65000 दर्शकों के सामने विश्व कप में भारत के खिलाफ खेलने को अपनी टीम के लिये शानदार मौका बताया।

वॉल्टर ले कहा, ‘‘ऐसा मौका बार बार नहीं मिलता। आप खचाखच भरे ईडन गार्डन पर विश्व कप में भारत के खिलाफ खेल रहे थे। सभी खिलाड़ी इसे लेकर रोमांचित थे लेकिन नर्वस नहीं थे।’’ नई गेंद से अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मार्को जेनसन ने ईडन गार्डंस पर लय खो दी और काफी अतिरिक्त रन दिये। कोच ने हालांकि उनका बचाव करते हुए कहा, ‘‘इस तरह के मैच में इतने दर्शकों के सामने गेंदबाजी करने से उसे सीखने को मिला होगा। मुझे यकीन है कि वह नॉकआउट चरण में लय में लौटेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अच्छी बात यह है कि यह ऐसा मैच नहीं था जिसे जीतना बहुत जरूरी था। यह एक अच्छी टीम के खिलाफ खेलने का मौका था। हम अच्छा नहीं खेल सके लेकिन मानसिक और शारीरिक रूप से नये सिरे से तरोताजा होकर वापसी करेंगे।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *