September 23, 2024

कलेक्टर ने अधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन

0

उमरिया

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्यालयीन कार्य व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यालय उमरिया के शाखाओ का प्रभार जिले में कार्यरत अधिकारियों को उनके स्व कार्यो के साथ साथ कार्य विभाजन किया है।जारी आदेश में अपर कलेक्टर को लोक सभा , विधानसभा शाखा, नायब तहसीलदार को राजस्व अभिलेखा गार, सामान्य अभिलेखागार शाखा, प्रवाचक न्यायालय कलेक्टर, नायब तहसीलदार तहसील बांधगवढ़ को प्रभारी अधिकारी प्राचार्य राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण स्कूल, एस डब्ल्यू शाखा, प्रतिलिपि शाखा, जिला कोषालय अधिकारी को जिला सैनिक कल्याण शाख, अल्प बचत शाख, ब्रिष्क शाखा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को वरिष्ठ लिपिक शाखा, सीएम घोषणा , तीर्थ दर्शन योजना, जैव विविधता शाखा, आवक जावक शाखा, सहायक संचालक राजीव गुप्ता महिला एवं बाल विकास विभाग को लोक सूचना अधिकारी, सूचना का अधिकार शाखा, सहायक संचालक दिव्या गुप्ता महिला एवं बाल विकास विभाग को जनसुनवाई, परख कार्यक्रम तथा सहायक आयुक्त सहकारिता को स्टेशनरी , पुस्तकालय शाखा का प्रभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *