November 27, 2024

कांग्रेस ने पहले चरण के चुनाव से निवृत्त हुए मंत्रियों व विधायकों को दिया दूसरे चरण के लिए जिम्मेदारी

0

रायपुर।

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हो रहा है जिसका पहला चरण मंगलवार को संपन्न हुआ और कांग्रेस ने पहले चरण के चुनाव से निवृत्त हुए मंत्रियों, विधायकों और अन्य पदाधिकारियों को दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी दे दी है। पार्टी ने जिला समन्वयक के साथ विधानसभा पर्यवेक्षक के रूप में उनकी नियुक्त की है। सभी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर स्थानीय प्रत्याशी और कांग्रेस पदाधिकारियों से समन्वय कर प्रचार-प्रसार और चुनाव अभियान का संचालन करेंगे।

जिला समन्वयक
दुर्ग – मोहम्मद अकबर
जशपुर एवं रायगढ़ – कवासी लखमा
महासमुंद – मोहन मरकाम
बालोद – संतराम नेताम
धमतरी – लखेश्वर बघेल
गरियाबंद – विक्रम मंडावी
बलौदाबाजार – गिरीश देवांगन
विधानसभा पर्यवेक्षक
रायपुर दक्षिण – रेखचंद जैन
वैशाली नगर – दलेश्वर साहू व अवधेश गौतम
डौण्डीलोहारा – राजमन बेंजाम
सिहावा – शंकर ध्रुवा
भरतपुर सोनहट – वेदान्ती तिवारी
मनेन्द्रगढ़ – योगेश शुक्ला
बैकुंठपुर – राजकुमार केशरवानी
भाटापारा – सुनील कुकरेजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *