November 27, 2024

सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने की इच्छा जताई

0

नई दिल्ली
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत देखने की इच्छा जताई है। उनका कहना है कि इससे बड़ा सेमीफाइनल नहीं हो सकता है। बता दें, वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत समेत साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंच गई है, वहीं आखिरी स्पॉट के लिए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जंग जारी है। इन तीनों टीमों में से जो भी टीम सेमीफाइनल में इस हफ्ते पहुंचेगी उसका सामना टेबल टॉपर भारत से होगा। अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचती है तो फैंस को एक बार फिर हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे और भारत से खेले। इससे बड़ा सेमीफाइनल नहीं हो सकता।'

कोलकाता के प्रिस के नाम से मशहूर गांगुली ने कहा कि अगर टीम सेमीफाइनल में हार भी जाती है तो उनके लिए कोई सदमे वाली बात नहीं होगा क्योंकि स्पोर्ट्स में ऐसा होता रहता है।
 उन्होंने आगे कहा 'अगर यह टीम वर्ल्ड कप नहीं जीतती है तो यह कोई सदमा नहीं होगा। स्पोर्ट्स में ऐसा होता रहता है। जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही है उसे देखकर पूरा देश खुश है। जिस तरह से उन्होंने अभी तक 8 मैच खेले हैं उसे देखने के बाद लगता है कि बाकि टीमों से काफी अंतर है। उम्मीद करता हूं कि भारत इसी तरह खेले। मुझे नहीं लगता कि स्तर इतना गिर जाएगा कि वे अचानक खराब क्रिकेट खेलना शुरू कर देंगे। फिंगर्स क्रॉस, वे बहुत अच्छे दिख रहे हैं।'
 
बता दें, भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में 8 मैच खेले हैं और सभी मैच में जीत दर्ज कर 16 पॉइंट्स के साथ भारत टॉप पर है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *