पीएम नरेंद्र मोदी कल राजस्थान दौरे पर, उदयपुर में बलिचा में जनसभा को करेंगे संबोधित
उदयपुर.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 9 नवंबर को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं। यहां वे उदयपुर जिले के बलिचा स्थित नई कृषि मंडी प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।मोदी शाम करीब 6 बजे सभा स्थल तक पहुंचेंगे। यहां भाजपा नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा और फिर वे जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी अपने दोरे से उदयपुर जिले की आठ विधानसभा सीटों के मतदाताओं को साधने और मेवाड़-वागड़ में पार्टी की मजबूती के लिए वोट बैंक को मजबूत करेंगे। मेवाड़-वागड़ में उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद और प्रतापगढ़ जिले आते हैं। इन 6 जिलों में 28 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की पकड़ मजबूत है। राजस्थान में चुनाव प्रचार अभियान को तेजी देने की कड़ी में प्रधानमंत्री की यह पहली रैली होगी।
भाजपा के बड़े नेता लगातार कर रहे दौरे
राजस्थान में भाजपा की पक्की करने के लिए भाजपा के बड़े नेता लगातार दौरे कर रहे हैं। मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह नागौर जिले के दौरे पर आए थे। इससे पहले अलवर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित किया था।