शाहरुख की ‘जवान’ और ‘पठान’ का रेकॉर्ड तोड़ पाएगी सलमान की ‘टाइगर 3!
मुंबई
साल का सबसे बड़ा त्योहार माना जाने वाली दिवाली नजदीक है। इस दौरान पिछले करीब डेढ़ महीने से सूने पड़े बॉक्स ऑफिस पर भी रौनक लौटने की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है। साल की तीसरी तिमाही में 'गदर 2' व 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद फिलहाल देशभर में फिल्मवालों को बॉक्स ऑफिस पर भी धूमधड़ाके का इंतजार है। बता दें कि दिवाली का त्योहार देशभर के सिनेमावालों के बीच बड़ी रिलीज डेट माना जाता है। यही वजह है कि इस दौरान हिंदी से लेकर तमिल, तेलुगू, मलयालम और दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं।
यहां तक कि इस साल हॉलिवुडवाले भी दिवाली पर अपनी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म 'द मार्वल्स' रिलीज कर रहे हैं। तमाम फिल्मों की एक साथ रिलीज को देखकर यही माना जा रहा है कि खुशियों व रोशनी के इस त्योहार पर बॉक्स ऑफिस पर भी खुशियां लौट आएंगी।
फिल्मी दुनिया के जानकारों की अगर मानें तो बॉलिवुड की दिवाली रिलीज सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' की एडवांस बुकिंग वैसे तो ठीकठाक है, लेकिन इस फिल्म के खास लक्ष्मी पूजा वाले दिन रिलीज होने के चलते इस बात की उम्मीद कम ही है कि यह इस साल पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों शाहरुख खान की 'जवान' व 'पठान' का रेकॉर्ड तोड़ पाएगी। हालांकि सोमवार से फिल्म का कलैक्शन बेहतर होने की उम्मीद हर कोई जता रहा है।
माना जा रहा है कि अगर सलमान की फिल्म खास दिवाली वाले दिन रिलीज होकर 40 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रहेगी, तो उसे अच्छी शुरुआत माना जा सकता है। वहीं फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन के बारे में जानकारों का यही कहना है कि सलमान खान व कटरीना कैफ के स्टारडम को देखते हुए इस फिल्म को कम से कम 300 करोड़ क्लब में एंट्री करनी चाहिए। बता दें कि इससे पहले सलमान की महज दो फिल्में 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर पाई हैं।
'द मार्वल्स' व 'टाइगर 3' के बीच तगड़ा मुकाबला
इसके अलावा भारत में 'एवेंजर्स' सीरीज की फिल्मों का भी खासा क्रेज है। हालांकि एमसीयू (MCU) की पिछली कई फिल्में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं। 'एवेंजर्स' सीरीज की इस साल दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्म 'द मार्वल्सट को लेकर भी अब तक एमसीयू के चाहनेवालों में कोई खास क्रेज नजर नहीं आ रहा था। लेकिन फिल्म के हालिया ट्रेलर में एवेंजर्स सीरीज के सबसे पॉपुलर किरदारों आयरन मैन व कैप्टन अमेरिका की झलक दिखाई देने के बाद इस फिल्म के क्रेज में खासी बढ़ोत्तरी हुई है। आम लोगों से लेकर सोशल मडिया तक में लोग इस फिल्म के बहाने आयरन मैन व कैप्टन अमेरिका की वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं। ऐसे में, दिवाली के मौके पर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 'द मार्वल्स' व 'टाइगर 3' के बीच तगड़ा मुकाबला होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
एमसीयू के भारत में बड़ी संख्या में चाहने वाले हैं
जानकारों का यह भी कहना है कि अगर 'द मार्वल्स' दर्शकों को पसंद आ गई, तो फिल्म को सलमान की 'टाइगर 3' से दो दिन पहले रिलीज होने का फायदा मिल सकता है। बेशक एमसीयू के भारत में बड़ी संख्या में चाहने वाले हैं। ऐसे में, अगर उन्हें फिल्म भा गई, तो काफी संख्या में दर्शक इसे देखने सिनेमा पहुंच सकते हैं।