November 26, 2024

लक्ष्मी पूजा के हैं 2 शुभ मुहूर्त, जानें दिन और रात के शुभ मुहूर्त

0

इस साल दीपावली का पर्व 12 नवंबर को मनाया जाएगा. वहीं, सनातन धर्म लोगों के लिए दीपावली का पर्व बेहद खास होता है. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिरकार पूजा-पाठ और अन्य कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त क्या है? 

दिवाली के सभी शुभ मुहूर्त…

12 नवंबर (रविवार) को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से अमावस तिथि लगने वाली है, जो कि 13 नवंबर को दोपहर 2:57 तक रहेगी. दीपावली पर्व के लिए महत्वपूर्ण प्रदोष एवं महानिसीथ काल 12 नवंबर को ही मिल रहे हैं. इस कारण से इस वर्ष दीपावली का पर्व उदय चतुर्दशी तिथि को 12 नवंबर को ही मनाया जाएगा. वहीं, इस बार दीपावली में स्वाति नक्षत्र और आयुष्मान योग का भी शुभ संयोग है. इस बार दीपावली के त्यौहार में माता लक्ष्मी और कुबेर के पूजन के साथ यम दीपदान के लिए शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार हैं…

दीपावली का अतिविशिष्ट मुहूर्त
दीपावली के अतिविशिष्ट मुहूर्त में शुभ चौघड़िया, स्थिर लग्न व लग्न नवांश, गुरू, शुक्र व शनि की होरा, प्रदोष वेला, महानिशीथ और अभिजीत काल का समावेश है.
>>सुबह 08.03 मिनट से 08.18 मिनट तक है.
>>सुबह 11.44 मिनट से दोपहर 12.08 मिनट तक है.
>>दोप. 01.53 मिनट से 02.03 मिनट तक है.
>>दोपहर 02.38 मिनट से 02.53 मिनट तक है.
>>शाम 06.45 मिनट से 06.58 मिनट तक है.
>>शाम 07.16 मिनट से रात्रि 07.53 मिनट तक है.
>>रात्रि 09.38 मिनट से 10.30 मिनट तक है .
>>रात्रि 12.22 मिनट से 12.32 मिनट तक है.
>>रात्रि 01.46 मिनट से 02.34 मिनट तक है.

चौघड़िया से दीपावली शुभ मुहूर्त
सातों चौघडियों में सभी चौघड़िया का एक अपना ही महत्‍व होता है. इसी वजह से चौघड़िया को ध्यान में रखकर शुभ कार्य किये जाते हैं जिनमें अमृत, शुभ और लाभ काफी शुभ माने गए हैं.
>>सुबह 8.01.18 से 09.23.40 तक चर है, जो अच्छा मुहूर्त माना गया है.
>>सुबह 9.23.41 से 10.46.01 तक लाभ है, जो अति शुभ माना गया है.
>>सुबह 10.46.02 से दोप. 12.08.23 तक अमृत है, जो अति शुभ माना गया है.
>>दोपहर 1.30.44 से 02.53.06 तक शुभ है, जो अति शुभ माना गया है.
>>शाम 5.37.49 से 07.15.32 तक शुभ है, जो अति शुभ माना गया है.
>>शाम 7.15.33 से रात्रि 08.53.15 तक अमृत है, जो अति शुभ माना गया है.
>>रात्रि 8.53.16 से 10.30.58 तक चर है, जो अच्छा मुहूर्त माना गया है.
>>रात्रि 1.46.24 से 03.24.07 तक लाभ है, जो अति शुभ माना गया है.

शुभ स्थिर लग्न से दीपावली शुभ मुहूर्त
वृश्चिक: सुबह 07.02.45 से 09.18.32 तक है.(नवांश- सुबह 08.03.30 से 08.18.38 तक है.)
कुम्भ: दोपहर 01.10.39 से 02.43.57 तक है. (नवांश – दोपहर 01.53.11 से 02.03.29 तक है.)
वृषभ: शाम 05.55.25 से 07.53.43 तक है. (नवांश – शाम 06.45.37 से 06.58.46 तक है.)
सिंह: रात्रि 12.22.51 से 02.34.16 तक है.(नवांश – रात्रि 01.21.47 से 01.36.21 तक है.)

दीपावली के दिन शुभ अभिजीत मुहूर्त
दीपावली के दिन शुभ अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.44.23 से दोपहर 12.32.23 तक है.

दीपावली के दिन शुभ प्रदोष वेला
दीपावली के दिन शुभ प्रदोष वेला शाम 5.37.49 से 07.48.06 तक है.

दीपावली के दिनशुभ महानिशीथ काल
दीपावली के दिन महानिशीथ काल रात्रि 11.44.41 से 12.32.41 तक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *