November 22, 2024

Women’s Hockey World Cup 2022: कड़े मुकाबले में स्पेन से भारत हारा, मेडल की दौड़ से OUT

0

टेरेसा (स्पेन)
भारतीय महिला हॉकी टीम सोमवार को क्रॉसओवर मैच में कड़े मुकाबले में सह-मेजबान स्पेन के खिलाफ 0-1 की हार के साथ एफआईएच महिला हॉकी वर्ल्ड कप में खिताब की दौड़ से बाहर हो गई। तीन क्वार्टर तक दोनों टीम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन निर्धारित समय खत्म होने से सिर्फ तीन मिनट पहले मार्ता सेगु ने रिबाउंड पर गोल दागकर भारत को खिताब की दौड़ से बाहर कर दिया। पूरे टूर्नामेंट की तरह क्रॉसओवर मैच में भी भारतीय टीम को पेनल्टी कॉर्नर को गोल में नहीं बदल पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

भारत को स्पेन के तीन के मुकाबले चार पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इनमें से एक को भी गोल में नहीं बदल सकी। भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर आठवें मिनट में मिला लेकिन भारतीय खिलाड़ी स्पेन के डिफेंस को भेदने में नाकाम रहे। पहले क्वार्टर में दोनों टीम के खेल में हिचकिचाहट दिखी और दोनों टीम ने इस दौरान गलतियां की। इस दौरान गोल करने के काफी कम मौके बने। स्पेन ने इसके बाद दबदबा बनाने की कोशिश की और भारत की डिफेंस लाइन पर दबाव बनाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *