September 28, 2024

राजनाथ सिंह ने रतलाम जिले के जावरा, सिवनी मालवा और हरदा में जनसभा को किया संबोधित कर कहा-भारत को अब कमजोर नहीं माना जाता

0

रतलाम/सिवनी मालवा/हरदा
भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। भाजपा जो कहती है, उसका पालन करती है। जम्मू-कश्मीर में धारा-370 समाप्त की, अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा और प्रदेश में सरकार बनने के बाद बुजुर्गों को अयोध्या में भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए भेजा जाएगा। देश में हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कांग्रेस करती है, भाजपा नहीं करती। यह बात रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रतलाम जिले के जावरा में भाजपा प्रत्याशी श्री राजेंद्र पांडेय के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री सिंह ने कहा कि हमनें देश में तीन तलाक के लिए कानून बनाकर इस कुप्रथा को समाप्त किया। चुनाव आते ही कांग्रेस नारे देती है, वादे करती है और चुनाव जीतने के बाद भूल जाती है। श्री राजनाथ सिंह ने सिवनी मालवा और हरदा में भी जनसभा को संबोधित किया।

कमलनाथ ने योजनाओं को बंद कर दिया
श्री सिंह ने कहा कि बेटियों को केजी से लेकर पोस्ट ग्रजुएट होने तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों की सरकार में जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया, लेकिन अब यह नहीं होने वाला क्योंकि अधिकतर राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार और अधिक बहुमत के साथ बनने जा रही है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों को मजबूत करें ,ताकि विकास की रफ्तार इसी तेजी से चलती रहे।

भारत को अब कमजोर नहीं माना जाता
श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश में पिछले साढे 9 वर्षों से भाजपा की सरकार है और यह हम नहीं नीति आयोग कहता है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में साढ़े 13 करोड लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ गए हैं। आज देश की जनता जागरूक है, आज भारत को कमजोर भारत नहीं माना जाता, पहले अंतर्रार्ष्ट्रीय मंचों पर भारत की बातों को गंभीरता से नहीं सुना जाता था और आज विश्व सुनता है कि भारत क्या बोल रहा है। पहले भारत की जीडीपी विश्व में 11 स्थान पर थी और आज भारत जंप लेकर 5वें स्थान पर आ गया है। श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत का कद विश्व में बढ़ गया है।

भारत संकट की घड़ी में साथ देने को तैयार
श्री सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये गये हैं। राजीव गांधी जी ने कहा था कि हम 100 रूपए भेजते हैं तो जनता तक 15 पैसे पहुंच पाते हैं और शेष राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी,लेकिन अब ऐसा नहीं होता पूरा का पूरा पैसा विकास कार्यों में खर्च होता है। देश में कोरोना का संकट था तो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के वैज्ञानिकों से मुलाकात की और हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना का टीका तैयार किया। पूरे देश भर में लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई गई साथ ही दूसरे देशों को टीका भेजकर संदेश दिया गया कि संकट की घड़ी में अब भारत साथ देता है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकालने में कामयाबी हासिल की है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था केवल भारत में है। पार्टी द्वारा संकल्प लिया गया है कि 5 साल तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा, 2700 रूपए प्रति क्विंटल गेहूं, 3100 रूपए प्रति क्विंटल पर धान की खरीद की जाएगी। लाड़ली बहनों को उज्जवला योजना के अंतर्गत 450 रूपए में सिलेंडर मिलेगा एवं प्रत्येक परिवार में एक सदस्य को रोजगार या स्वरोजगार का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *