November 29, 2024

बेमेतरा में 2791 वोट पड़े, कर्मचारियों ने किया मताधिकार का प्रयोग

0

बेमेतरा.

जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निर्वाचन ड्यूटी में लगे 3500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों ने बीते 9 नवंबर से प्रशिक्षण केन्द्रों में बने सुविधा केंद्र पर अपना वोट डालना शुरू किया। जिला स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्रों के साथ-साथ कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक छह में भी मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया। पहले दिन 9 नवंबर को जिला स्तरीय सुविधा केंद्र में और प्रशिक्षण सुविधा केंद्र में 1034 कर्मियों ने डाक मत पत्र से मतदान किया।

जिला स्तरीय सुविधा केंद्र में 767 कर्मियों ने डाक मत पत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में लगे 3395 अधिकारियों-कर्मचारियों ने निर्धारित प्रारूप में डाक मत पत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। इनमें से 10 नवंबर तक 1801 और 11 नवंबर को 702 अधिकारी-कर्मचारियों ने मतदान किया। 13 नवंबर को 190 कर्मियों ने डाक मतपत्र से मतदान किया। इसी प्रकार 14 नवंबर मंगलवार को अंतिम दिन में 98 कर्मियों ने मतदान किया। इस तरह अब तक कुल 2791 निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले के अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय ने बताया कि मतदान सुबह 9 से शाम 5 बजे तक हुआ है। ड्यूटी में तैनात कर्मी पहले की तरह डाकमत पत्र को अपने घर नहीं ले जा सकेंगे। पूर्व में चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी कई बार सुविधा केंद्र पर वोट नहीं करते थे, बल्कि वे डाक मतपत्र को अपने घर ले जाते थे। कर्मचारियों के पास वोटों की गिनती से शुरू होने से पहले डाकमत पत्र जमा करने का समय होता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *