September 28, 2024

विराट और केन विलियमसन ने वर्ल्ड कप के स्पेशल क्लब में मारी एंट्री, किंग कोहली बने पहले भारतीय

0

नई दिल्ली
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास के कुछ महान खिलाड़ियों के क्लब में एंट्री की है। विराट और विलियमसन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल चौथी बार खेला है। वहीं, अगर विराट कोहली की बात करें तो वे एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के चार सेमीफाइनल खेले हैं।

विराट कोहली और केन विलियमसन से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा के अलावा श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और न्यूजीलैंड के रोस टेलर 4-4 सेमीफाइनल मैच खेल चुके हैं। इस स्पेशल क्लब में अब विराट कोहली और केन विलियमसन का नाम भी शामिल हो गया है। विराट और केन दोनों ने 2011, 2015, 2019 और 2023 के सेमीफाइनल की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई है।
 
4 बार वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने वाले खिलाड़ी
इमरान खान (1979, 1983, 1987, 1992)
रिकी पोंटिंग (1996, 1999, 2003, 2007)
ग्लेन मैकग्राथ (1996, 1999, 2003, 2007)
मुथैया मुरलीधरन (1996, 2003, 2007, 2011)
रॉस टेलर (2007, 2011, 2015, 2019)
विराट कोहली (2011, 2015, 2019, 2023)
केन विलियमसन (2011, 2015, 2019, 2023)

विराट कोहली बने पहले भारतीय
बल्लेबाज विराट कोहली भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने कम से कम चार बार मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में खेला हो। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी 3-3 बार सेमीफाइनल मैच वर्ल्ड कप के खेले थे, लेकिन विराट कोहली लगातार चार बार सेमीफाइनल मैच खेलने उतरे हैं। धोनी की कप्तानी में उन्होंने 2011 और 2015 का सेमीफाइनल खेला था, अपनी कप्तानी में 2019 में और 2023 में वे रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। विराट ने 2011 में ट्रॉफी उठाई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *