September 28, 2024

सीएम भूपेश बोले- कांग्रेस की सरकार बनी तो रायगढ़ और कोरिया बनेंगे संभाग

0

रायपुर/नई दिल्ली.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी घोषणा की है। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में दो नए संभाग बनाने का ऐलान किया है. हालांकि ऐलान कई शर्तों पर है। सीएम बघेल ने संभाग बनाने के लिए सभी सीटों को जिताने की शर्त भी रखी है। सीएम बघेल ने कहा है कि रायगढ़ और कोरिया की जनता अगर यहां की सभी सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीताती है तो दोनों जिलों को संभाग में बदल दिया जाएगा।

सीएम बघेल आज बैकुंठपुर और पुसौर क्षेत्र में जनता से संवाद करने पहुचे थे जहां आम जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश में दो नए संभाग बनाकर देने का ऐलान किया है। सीएम भूपेश बघेल ने रायगढ़ और कोरिया क्षेत्र को संभाग बनाने की बात करते हुए आम जनता के बीच शर्त भी रखी है। इस बड़ी घोषणा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से जारी किया है। जिसमें लिखा है कि "सब जानते हैं कि पहले चरण में कांग्रेस 17 से अधिक सीट जीत रही है। दूसरे चरण में आपका वोट 75 पार के नारे को सार्थक करेगा। कांग्रेस सरकार बनते ही कोरिया और रायगढ़ को संभाग बनाने की मैं घोषणा करता हूँ" संभाग बनता है तो ये जिले हो सकते हैं शामिल छत्तीसगढ़ में दो नए संभाग बनते हैं तो वर्तमान बिलासपुर संभाग में आने वाला रायगढ़ से बिलाईगढ़,शक्ति,पत्थलगांव, कुनकुरी, सारंगढ़ क्षेत्र शामिल हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ सरगुजा संभाग में वर्तमान में आने वाला कोरिया से मनिंदगढ़, चिरमिरी बैकुंठपुर,सूरजपुर क्षेत्र शामिल हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *