BJP का आज जारी हो रहा संकल्प? अमित शाह और राहुल गांधी की चुनावी सभाएं, दोनों पार्टियों के बड़े नेता दौरे पर
जयपुर.
विधानसभा चुनाव के लिहाज से गुरुवार का दिन राजस्थान के लिए बड़ा है। प्रदेश में चुनावी हलचल और तेज होगी। कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेता प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह कल जयपुर में भाजपा के संकल्प पत्र को जनता के सामने रखेंगे। इसके बाद दौसा के महुवा और सिकराय में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। देर शाम जयपुर वापस लौटेंगे और पार्टी की बैठकों समेत अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अजमेर के दौरे पर रहेंगे। इधर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कल राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी कल राजस्थान आ रहे हैं।
संकल्प पत्र में क्या हो सकता है?
बता दें कि संकल्प पत्र को लेकर भाजपा ने एक समिति बनाई थी। इस समित ने ही यह संकल्प पत्र तैयार किया है। ये संकल्प पत्र युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस रह सकता है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी भाजपा कोई बड़ा वादा कर सकती है। साथ ही संकल्प पत्र की योजनाओं पर होने वाले खर्च का विवरण दिया जा सकता है।
भाजपा नेताओं के दौरे कब
0- 16 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह टोंक और राजसमंद में जनसभाएं करेंगे।
0- 16 नवंबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अजमेर जिले के दौरे पर रहेंगे। पीपल्दा, केशोरापाटन, केकड़ी और पुष्कर में सभा करेंगे। जयपुर और अलवर जिले में भी सभाएं करेंगे।
0- 18 नवंबर पीएम मोदी भरतपुर और नागौर में जनसभा करेंगे।
0- 18 को गृह मंत्री अमित शाह बूंदी और अजमेर जिले की विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार करेंगे। अजमेर में रोड-शो भी करेंगे।
0- 22 और 23 नवंबर को जोधपुर और जयपुर में मोदी रोड शो करेंगे।
कांग्रेस नेताओं का चुनावी दौरा
0- 16 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी हनुमानगढ़ और गंगानगर की चार सीटों पर जनसभा करेंगे।
0- 16 नवंबर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तीन दिन राजस्थान में रहेंगे।
0- 17 को राहुल गांधी बायतु में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
0- 19 नवंबर को जयपुर में राहुल गांधी का रोड शो भी हो सकता है।