September 28, 2024

हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली गए टीएस सिंहदेव लौटे

0

रायपुर

टीएस सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी।पार्टी संगठन ने 75 प्लस का घोषित लक्ष्य रखा है। दूसरे चरण के 70 विधानसभा में 50 से अधिक सीट जीतने का दावा करते हुए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सरगुजा संभाग की 14 में से 10-11 सीट कांग्रेस जीतेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के जीवन में बदलाव और आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ बुनियादी विकास के ढेरों कार्य सरकार ने किए हैं। फिर सरकार बनी तो लोकहित के कार्य निर्बाध रूप से जारी रहेंगे। यदि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत नहीं मिली तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से घोर निराशा होगी।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के सवाल को लेकर सिंहदेव ने कहा कि यह हाई कमान तय करेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। टीएस सिंह देव कुलदेवी मां महामाया की पूजा अर्चना के बाद परिवार के सदस्यों के साथ माता राजमोहिनी देवी शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाविद्यालय में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद अचानक हाईकमान के बुलावे पर दिल्ली गए डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव गुरूवार को चाटर्ड प्लेन से दरिमा पहुंचे। डिप्टी सीएम ने दावा किया कि दूसरे चरण में कम से कम 50 सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी। सिंहदेव ने कहा कि लोग आरोपों पर भरोसा नहीं करते। महादेव एप मामले में स्वयं ईडी ने स्वयं कहा है कि मनी ट्रांजक्शन का कोई ट्रेल नहीं है। ईडी बीजेपी के विंग के रूप में काम कर रही है। उन्हें लोग नहीं मानते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *