November 29, 2024

दुकानें बंद, सड़कों पर निकले लोग; नूंह में फिर कैसे सुलगी नफरत की आग

0

गुरुग्राम

हरियाणा के नूंह में गुरुवार की रात एक मस्जिद से कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने महिलाओं पर पथराव किया। इस घटना में तीन महिलाएं घायल हुई थीं। घटना रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर एक मस्जिद के पास हुई, जब महिलाओं का एक समूह कुआं पूजन के लिए जा रहा था। इस घटना की खबर फैलते ही शुक्रवार को सैकड़ों लोग जमा हुए और प्रदर्शन किया। सैकड़ों लोगों के जमा होने पर पुलिस एक्शन में आई और चारों ओर फोर्स लगाई गई ताकि तनाव न फैल सके। नूंह में फैली हिंसा को शांत हुए कुछ ही समय हुआ है और एक बार फिर नुंह हिंसा की चपेट में है, जिसके बाद पुलिस-प्रशासन को हाथ-पांव फूल गए। ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। मदरसे के सीसीटीवी फुटेज चेक करके तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हिंदू और मुस्लिम दोनों ही समुदायों के प्रमुख नेताओं को बुलाकर शांति के लिए वार्ता की गई है।

डीएसपी नूंह वीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमने एक प्राथमिकी दर्ज की है और जांच चल रही है और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहां के लोगों ने विरोध किया है, घटना की जांच की मांग की है, और हमने पहले ही इसे शुरू कर दिया है। लोगों ने इस पर सहमति जताई है।

तीन महिलाएं घायल

डीएसपी ने कहा कि वह लोगों से मामले में शांति बनाए रखने की अपील करते हैं। पुलिस ने बताया कि जब महिलाएं मस्जिद के पास पहुंचीं तो कथित तौर पर उन पर पथराव किया गया और इस घटना में तीन महिलाएं घायल हो गईं।

फुटेज में पथराव करते नजर आए 3 लड़के

पथराव की घटना पर नूंह के एसपी नरेंद्र सिंह बिजरनिया ने कहा, 'महिलाओं की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। मदरसे से फुटेज आई थी जिसमें हम तीन लड़कों को खड़े देख सकते थे। इसके आधार पर तीन लड़कों की पहचान की गई है। उन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और अब उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।'

'स्थिति नियंत्रण में'

एसपी ने बताया कि 8 महिलाओं ने प्राथमिकी दर्ज की है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। हम तीनों लड़कों से यह समझने के लिए पूछताछ कर रहे हैं कि यह घटना क्यों हुई। तीनों बच्चे नाबालिग हैं। हम महिलाओं के लगाए गए सभी आरोपों की जांच करेंगे। स्थिति नियंत्रण में है, और दोनों समुदायों के नेताओं को सुबह बुलाया गया था और बातचीत की गई थी।

31 जुलाई को फैली थी हिंसा

नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। इससे पहले, 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के कारण यहां सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी जिसमें में होमगार्ड के दो जवान और एक मौलवी सहित छह लोगों की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *