November 29, 2024

मतदान के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने ठोका 150 सीटें जीतने का दावा

0

इंदौर

बीजेपी महासचिव और इंदौर 1 सीट से उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद वह नंदा नगर स्थित साईं मंदिर पहुंचे। यहां पत्नी आशा विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला सहित गो पूजन कर गायों को चारा खिलाया। मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विकास के लिए हर व्यक्ति को मतदान करना चाहिए।

उन्होंने कहा 'हम विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। किसी प्रकार की कोई फिक्र नहीं है, हम 150 सीटे जीतकर सरकार बना रहे हैं।' उन्होंने दावा किया कि मुझे लगता है मध्य प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

इंदौर से मुख्यमंत्री तय होने के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री दिल्ली तय करेगी, विधायक दल तय करेगा। जिसको भी तय करेगा वह भाजपा का कार्यकर्ता होगा। राऊ विधानसभा क्षेत्र में हुए विवाद को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि यह कांग्रेस का फ्रस्ट्रेशन है, वह हार रही है। इसलिए कमलनाथ ने बयान दिया है कि रात भर शराब बटी, पैसे बांटे गए।

बड़े नेताओं के भगवान की शरण में जाने को लेकर बोले कि यह हमारे दैनिक दिनचर्या है। हम लोग चुनावी हिंदू नहीं है। उनको चुनाव के टाइम जनेऊ याद आता है और चुनाव के वक्त उनका गोल टोपी याद आती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *