गया के लिए पितृपक्ष में चलेंगी 7 स्पेशल ट्रेनें
भोपाल
पितृपक्ष (श्राद्ध) में रेलवे भोपाल के रानी कमलापति से गया स्टेशन के बीच सात स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इससे लोगों को गया पहुंचने में आसानी होगी। 9 सितंबर को पहली ट्रेन गया के लिए रवाना होगी। चार ट्रिप जाने और तीन ट्रिप वापस लौटने के लिए होगी। पितृपक्ष पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप और गाडी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप स्पेशल गाडियां चलेगी।
ये ट्रेनें चलेगी : गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 9, 14, 19 और 24 सितंबर को रानी कमलापति से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे विदिशा, दोपहर 2.40 बजे गंजबासौदा, दोपहर 3.50 बजे बीना होते हुए अगले दिन सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 12, 17 और 22 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 7.05 बजे बीना स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 7.38 बजे गंजबासौदा, सुबह 8.10 बजे विदिशा और सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।