September 27, 2024

कांग्रेस नेता सलमान की हत्या में भाजपा प्रत्यासी अरविन्द्र पटैरिया पर हत्या का मुकदमा दर्ज

0
  • वीडी शर्मा के बेहद करीबी नेताओ पर मामला दर्ज

खजुराहो
 जिले के अब तक के चुनावी इतिहास की यह पहली घटना है जब इस तरह के हत्याकांड को किसी सत्ताधारी दल के नेता द्वारा अंजाम दिया गया हो। शुक्रवार की देर रात खजुराहो थाना क्षेत्र के रनेहफॉल रोड़ पर भाजपा प्रत्याशी अरविन्द्र पटैरिया की उपस्थिति उनके ही इंशारे और उकसाए जाने पर पटैरिया के करीब एक दर्जन कारों के काफिले में सवार उनके समर्थकों ने मंजू नगर खजुराहो निवासी 40 वर्षीय नातीराजा के समर्थक पूर्व पार्षद सलमान खान की वाहनों से रौद कर हत्या कर दी गई।

मतदान शुरू होने के करीब पांच घंटे पूर्व हुई जिले की दिल दहला देने वाली इस घटना पर नातीराजा द्वारा खजुराहो थाने में दर्ज कराई गई। नामजद रिपोर्ट पर थाना पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अरविन्द्र पटैरिया सहित कई लोगों के खिलाफ हत्या सहित अन्य कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

 सलमान ख़ान की हत्या के मामले में इन्हें बनाया गया आरोपी

सलमान ख़ान की हत्या के मामले में खजुराहो थाना पुलिस द्वारा आरोपी भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटैरिया,गौरव सिंह विक्की बघेल,राधेबाबा द्विवेदी,शैलेन्द्र यादव,अभिषेक अवस्थी,पुष्पेंद्र अवस्थी,संजय मिश्रा संदीप अग्रवाल,लोकपाल सिंह,पप्पू अवस्थी,मुकेश पांडे,रजत अग्रवाल,नईम कुंजड़ा,अलखराम दुबे,भैयाजी अवस्थी,आशुतोष मिश्रा प्रहलाद अवस्थी,यश डेंगा,कपिल सोनी,दिनेश अग्निहोत्री सहित 10-15 अज्ञात व्यक्ति

 क्या है पूरी घटना

 कुँ.विक्रम सिंह उर्फ नातीराजा द्वारा दिए गए आवेदन में लेख किया गया की 17.11.2023 को लगभग 02.40 बजे मेरे मोवाईल पर मेरे समर्थक द्वारा बताया गया की भाजपा प्रत्याशी अरविन्द पटैरिया अपने वाहन फोर्चूनर एमपी 16 सीबी 0009 से व उनके समर्थक अपने अपने चार पहिया वाहनो से बटनगर टोरिया इलाके में वोटरों को पैसा बाट रहे है। तब मैं अपने अनुमति प्राप्त दो वाहनों से तथा मेरे पाटी कार्यकर्ता भी अपने अपने दो-तीन वाहनों से अलग अलग स्नेहफाल बैरियल से टोरियाटेक सड़क की तरफ सत्यापन हेतु जा रहा था।

 मैने फोन से पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया परंतु फोन नही लगा तब मैने अपने कार्यकर्ताओ से कहा की कोई एक लोग जाकर थाने मे सूचना करो जब हम लोग स्नेहफाल बेरियल से टोरिया तरफ जा रहे थे तो स्नेहफाल बेरियल से कुछ दूर रास्ते में बीच रोड़ पर जानवर बैठे होने की वजह से गाड़िया रुक गई

तभी सामने से 10-15 वाहनों का काफिला आकर हमें देखकर रूक गया मैने गाड़ी से उतर कर देखा तो भाजपा प्रत्याशी अरविन्द पटैरिया अपने वाहन एमपी 16 सीबी 0009 से तथा उनके साथ वाहन क्र. एमपी 16 सीबी 2506 से गौरव उर्फ बिक्की बघेल,राधे बाबा बलेनो जैसी गाड़ी से नीचे उतरे और मां बहिन की गदी गंदी गालिया देने लगे उसी समय अरविन्द पटैरिया, शैलेन्द्र यादव, अभिषेक अवस्थी, पुप्पेन्द्र अवस्थी, संजय मिश्रा, संदीप अग्रवाल, लोकपाल सिंह विक्रमपुर, पप्पू अवस्थी नगर पंचायत अध्यक्ष खजुराहो. मुकेश पांडे, रजत अग्रवाल, नईम कुन्जरा, अलखराम दुवे, भैया जी अवस्थी अचनार, मिश्रा, पहलाद अवस्थी तथा यश डेगा, कपिल सोनी, दिनेश अग्नीहोत्री व 10-15 लोग गाड़ियों से उतरकर गाली गलौच कर झगड़ा करने पर आमाद हो गये मेरे द्वारा अपने लोगो को समझाया की झगड़ा नही करना तथा अरविंद पटेरिया व उनके लोगो से रास्ता देकर कहा गया

 आप जाइये तो उपरोक्त वर्णित लोग गालियां देकर आवेश में अपने वाहनों में बैठकर बोले मादरचोदो पर गाड़िया चड़ा दो तो अरविन्द पटैरिया के कहने पर उसके चालक तथा विक्की वघेल. राधे बाबा, पुष्पेन्द्र अवस्थी, संजय मिश्रा, पप्पू अवस्थी, लोकपाल सिंह, अभिषेक अवस्थी, यश डेंगा व अन्य ने बहुत तेजी से जानबूझकर जान से मारने की नियत से हम लोगो की तरफ गाड़िया दौड़ाई मैं अपनी गाड़ी में तेजी से बैठा सलमान रोड़ किनारे खड़ा था उसके ऊपर जानबूझकर गाड़िया चढाकर सलमान की हत्या करने का प्रयास किया।

शिवम के द्वारा सलमान को बचाने का प्रयास किया तो उसको भी टक्कर मारी जिससे उसे भी चोट आई मैं उन लोगो को रोकता रहा परंतु आरोपियों द्वारा अनसुना किया गया मेने व अन्य लोगो ने उतरकर सलमान को देखा उसको शरीर में गम्भीर चोटे आई थी तब मैने इलाज के लिया अपने वाहन एमपी 16 एमएफ 0050 से इलाज हेतु छतरपुर रवाना किया तत्पश्चात खजुराहो थाना प्रभारी को लिखित में सूचित करता हूँ।

इनका कहना
भाजपा प्रत्यासी अरविंद्र पटेरिया मेरे खिलाफ यह षड्यंत्र है हार की बौखलाहट है खुद पूरी राजा रानी गुंडागर्दी करते रहे हैं हत्या के जो आरोप लगाए जा रहे हैं जांच करवाई जाए अगर दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा ।

इनका कहना
कुंवर विक्रम सिंह नाती राजा-यह हादसा नही है हत्या है मेरे सलमान को मार दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *