November 28, 2024

भारत के लिए विश्व कप जीतने का उचित समय : वाल्टर

0

भारत के लिए विश्व कप जीतने का उचित समय : वाल्टर

कोलकाता
 दक्षिण अफ्रीका के पांचवी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में हारने से निराश उसके मुख्य कोच रॉब वाल्टर फाइनल नहीं देखेंगे लेकिन उनका मानना है कि टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम भारत के लिए ट्रॉफी जीतने का यह उचित समय है। भारत ने मौजूदा विश्व कप में अपने सभी 10 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है जहां रविवार को अहमदाबाद में उसका सामना पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।

वाल्टर ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो इसकी एक प्रतिशत संभावना है कि मैं (फाइनल) देखूंगा। और इससे भी अधिक ईमानदारी से कहूं तो, मुझे वास्तव में कोई परवाह नहीं है।’’ वाल्टर ने हालांकि तुरंत ही कहा कि भारत के लिए घरेलू मैदान पर ट्रॉफी जितना उचित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘जाहिर तौर पर, क्योंकि विश्व कप भारत में खेला जा रहा है तो यह मेजबान देश के लिए हमेशा अच्छा होता है कि वह विश्व कप जीते। यहां के माहौल को देखते हुए मुझे लगता है कि भारत का ट्रॉफी जीतना ही उचित होगा।’’

 

भारतीय टीम की कोई वास्तविक कमजोरी नहीं : जोश हेजलवुड

कोलकाता
 विश्व कप के महा मुकाबले के लिए तैयार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नजर नहीं आती, लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से सीख लेकर वह उसके शीर्ष क्रम को झकझोरने का प्रयास करेंगे।

इन दोनों टीम के बीच लीग चरण के चेन्नई में खेले गए मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। बल्लेबाजी में भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी और दूसरे ओवर तक उसका स्कोर दो विकेट पर तीन रन था। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को अहमदाबाद में भारत से होगा। विश्व कप से पहले इन दोनों टीम के बीच तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला खेली गई थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी।

हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद भारत के साथ होने वाले मुकाबले के बारे में कहा, ‘‘हमने विश्व कप से पहले उनके खिलाफ श्रृंखला खेली थी जिसे हम 2-1 से हार गए थे। हमने एक दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। हम उनकी टीम के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और वह भी हमारी टीम से अच्छी तरह वाकिफ हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उनकी टीम बेहतरीन है। पूरे टूर्नामेंट में उनका कोई सानी नहीं रहा। उनकी टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नहीं है लेकिन हम रविवार को उनका मुकाबला करने के लिए तैयार हैं।’’

इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘चेन्नई में जब वह छोटे लक्ष्य का पीछा कर रहे थे तो हमें तब उनकी कुछ मामूली कमियों का पता चला था। हम भाग्यशाली रहे जो हमने शुरू में ही उनके दो विकेट हासिल कर लिए थे।’’ विश्व कप के फाइनल में इससे पहले इन दोनों टीम का आमना सामना 2003 में हुआ था जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी। मिशेल स्टार्क के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम को झकझोरने वाले हेजलवुड को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ भी वह ऐसा प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं और स्टार्क के लंबे समय से एक दूसरे के साथ मिलकर गेंदबाजी कर रहे हैं। हम एक दूसरे के खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और पिछले मैच में हम दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। उम्मीद है कि रविवार को हम फिर से ऐसा प्रदर्शन करेंगे।’’

हम एक दिन अवश्य विश्व कप जीतेंगे : मिलर

कोलकाता
 दक्षिण अफ्रीका को पांचवीं बार विश्व कप के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसके अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर को विश्वास है कि उनकी टीम एक दिन विश्व चैंपियन बनने में सफल रहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां एक रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। मिलर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह काफी निराशाजनक है।

क्विनी (क्विंटन डिकॉक) ने अपने चार शतकों का जिक्र करते हुए कहा है कि अगर वह एक भी रन नहीं बनाते लेकिन ट्रॉफी जीत जाते तो उन्हें रन नहीं बनाने का कोई मलाल नहीं होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी जीतना चाहते हैं। हम सभी ने विभिन्न टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और अलग-अलग टीमों का सामना किया है। उनमें यह टूर्नामेंट भी शामिल है। हम इस बार नहीं जीत पाए लेकिन हमारी टीम एक दिन जरूर विश्व कप जीतेगी।

 हमने दिखाया कि हम क्या कर सकते हैं।’’ मिलर से पूछा गया कि क्या वह संन्यास लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, इस 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा,‘‘देखते हैं चीजें कैसे आगे बढ़ती हैं। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता कि अभी मेरा शरीर कैसा महसूस कर रहा है। मैं वर्ष दर वर्ष आकलन करूंगा। अगले विश्व कप में अभी काफी समय है।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *