November 28, 2024

भरतपुर में पीए मोदी ने गहलोत पर पहले तंज कसा फिर कहा, 3 दिसंबर कांग्रेस छूमंतर

0

जयपुर

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब महज 7 दिन शेष बचे हैं। 25 नवंबर को प्रदेश की 199 सीटों पर मतदान होगा और राजस्थान की जनता अगले पांच साल के लिए सरकार चुनेगी। सरकार बीजेपी बनाएंगी या कांग्रेस फिर से सत्ता पर काबित होगी ये अभी तय नहीं, लेकिन दोनों ही प्रमुख दलों की ओर से दावों का सिलसिला जारी है। ऐसी दावेदारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भरतपुर में विजय संकल्प जनसभा में '3 नवंबर, कांग्रेस छूमंतर' का नारा दिया है। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार पर एक एक कर कई मुद्दों पर घेरा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी बिना नाम लिए जमकर कोसा। जयपुर के लॉकर से निकलने वाला सोना हो या लाल डायरी, पीएम ने चारों तरफ से गहलोत सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए सरकार से बीजेपी के लिए मतदान करने का आह्वान किया।

 गरीब को मुफ्त राशन से कांग्रेस तिलमिलाई हुई है

अगले पांच साल तक जारी रहेगी मुफ्त राशन की योजना। अगले पांच साल तक गरीब को राशन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। जब ऐसे कार्य किए जाते हैं तब पुण्य मिलता है। ये पु्णय आपको मिलेगा। इस पुण्य के हकदार आप है क्योंकि वोट देकर आपने मोदी से यह पु्ण्यकारी कार्य किया है। कांग्रेस कमाल की पार्टी है। गरीब को मुफ्त राशन से कांग्रेस तिलमिलाई हुई है, गुस्से में हैंष मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। कोर्ट जाने की धमकी दे रही है। गरीबों के कल्याण के लिए मैं जेल जाने को भी तैयार हूं।

मर्दों का प्रदेश है इसलिए होते हैं अत्याचार

भरतपुर की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मंत्री कहते हैं कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है इसलिए यहां महिलाओं पर अत्याचार होते हैं। कांग्रेस वालों डूब मरो। तुम्हें शर्म आनी चाहिए। ऐसी सरकार को आपको हटा देना चाहिए।

 

1. सीएम अशोक गहलोत पर सीधा हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग यहां खुद को जादूगर कहते हैं लेकिन अब राजस्थान की जनता कह रही है कि '3 दिसंबर, कांग्रेस छूमंतर।' पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में हर तरफ एक ही गूंज है। जन जन की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार।

2. वादे पूरे करना मोदी की गारंटी – राजस्थान में भाजपा द्वारा हाल ही में संकल्प पत्र जारी किया गया था। पीएम मोदी ने उस संकल्प पत्र तैयार करने वाली टीम को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा की ओर से संकल्प पत्र में जो वादे किए गए हैं। उन्हें पूरा करने की गारंटी मोदी की है। भाजपा का संकल्प है कि भ्रष्टाचार पर प्रहार करेंगे। यहां की बहन बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाएंगे।

3. जिस थाली में खाया, उसी में छेद किया – कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर दिया। लोगों ने भरोसा करके कांग्रेस को सत्ता सौंपी थी लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने राजस्थान को बर्बाद कर दिया। विकास के बजाय राजस्थान को पीछे धकेल दिया।

4. जहां कांग्रेस, वहां अपराधी बेलगाम – कानून व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान बहन बेटियों और दलितों पर अत्याचार हुए और सरकार मूक दर्शक बनी रही। होली, रामनवमी और हनुमान जयंती सहित कोई भी त्यौहार शांति से नहीं मनाने दिया। कहीं दंगे, कहीं पत्थरबाजी तो कहीं कर्फ्यू लगते तरहे। उन्होंने कहा कि जहां जहां कांग्रेस की सरकारें हैं, वहां वहां आतंकवादी, अपराधी और दंगाई बेलगाम हो जाते हैं। कांग्रेस के लिए तुष्टिकरण ही सबकुछ है। इसके लिए वे किसी की भी जान दांव पर लगा देते हैं।

5. मंत्री के मर्दों के प्रदेश वाले बयान पर पीएम का तंज – पीएम मोदी ने कहा कि जिस सरकार के मंत्री महिला अत्याचार पर ऐसा बयान दें कि यह मर्दों का प्रदेश है, इसलिए यहां रेप हो रहे हैं। ऐसे शर्मनाक बयान देने वाले जिस मंत्री को सजा देनी चाहिए। उसे सजा के स्थान पर इनाम दे दिया। उस मंत्री को फिर से टिकट देकर चुनाव में उतार दिया। पीएम मोदी ने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री खुद कहते हैं कि महिलाएं रेप के फर्जी मुकदमे दर्ज करवाती है। क्या ऐसे मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा कर सकते हैं। ऐसे मुख्यमंत्री को एक मिनट भी कुर्सी पर रहने का हक नहीं है।

6. दिल्ली में बैठे कांग्रेसी नेता भी दबाव में – पीएम मोदी ने कहा कि सीएम गहलोत से दिल्ली में बैठे कांग्रेसी नेता भी डर रहे हैं। तभी तो मुख्यमंत्री ने मर्दों के प्रदेश वाला शर्मनाक बयान देने वाले चहेते मंत्री फिर से टिकट दिला दिया। दिल्ली के नेता उन्हें टिकट नहीं देना चाहते थे लेकिन उनका भी कोई राज इनके पास किसी लाल डायरी में लिखा हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसी कौनसी दूसरी लाल डायरी है जिसके आगे दिल्ली के नेताओं को भी झुकना पड़ा और टिकट देना पड़ा।

7. मोदी की गारंटी हर लाभार्थी तक पहुंचती है – पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि इतिहास गवाह है कि मोदी जो गारंटी देता है। वह हर लाभार्थी तक शत प्रतिशत पहुंचती है। कोरोना काल के समय मुफ्त अन्न देने की जो योजना शुरू की गई थी। उस योजना के तहत देश के 80 करोड़ों लोगों को राशन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुफ्त अन्न की योजना दिसंबर 2023 में पूरी होने वाली थी लेकिन आपके मोदी ने इसे पांच साल आगे बढा दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक आपका बेटा दिल्ली में आपके सेवक के रूप में काम करता रहेगा। तब कोई भूखा नहीं रहेग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *