September 27, 2024

9000 इलेक्ट्रिक बस बनाएगी कंपनी, 11 महीने में किया पैसा डबल, अब सरकार के टेंडर पर निगाह

0

नई दिल्ली
साल 2023 में जिन स्मॉल स्टॉक ने निवेशकों को 100 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है उसमें ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (Olectra Greentech) एक है। कंपनी के शेयर का भाव साल 2023 की शुरुआत में 497 रुपये के लेवल पर था। जोकि अब 1196 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। इस साल जून में कंपनी के शेयर 1465 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। आइए डीटेल्स में जानते हैं ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के विषय में –

कंपनी के 900 इलेक्ट्रिक बस बनाने का ऑर्डर
ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक बस का उत्पादन करने वाली कंपनी है। कंपनी के पास हर एक वैरिएंट के प्रोडक्ट हैं। कंपनी के पास तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन से 550 बसों का ऑर्डर है। बेस्ट (BEST) ने 2150 बसों का ऑर्डर दिया है। और महाराष्ट्र स्टेट कॉरपोरेशन से 5150 बसों का ऑर्डर मिला है। बता दें, कंपनी के पास मौजूदा समय में 9000 बसों का ऑर्डर है। जिसे उसे अगले 12 से 24 महीने के अंदर देने होंगे।

ब्रोकरेज हाउस जियोजीत फाइनेंशियल का मानना है कि कंपनी की निगाह पीएम-ई-बस प्रोग्राम है। सरकार इस स्कीम के जरिए 10,000 इलेक्ट्रिक बसें चलाने जा रही है। अगले महीने से इसके टेंडर खुल जाएंगे। बता दें, अपने सेगमेंट में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक की मार्केट हिस्सेदारी 27 प्रतिशत है। मौजूदा समय में मजबूत बुक ऑर्डर की वजह से इस स्टॉक पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार इस स्टॉक को भाव 1351 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *