सिरोही की तीनों विधानसभाओं में 229 लोगों ने की होम वोटिंग
सिरोही.
जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के तहत सोमवार को सिरोही जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग मतदान के दूसरे चरण का पहला दिन रहा। इस दौरान रेवदर विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दूसरे चरण में मंगलवार को भी वोट डाले जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. भंवरलाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा नवाचार के रूप में 80 वर्ष से अधिक आयु एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए प्रारंभ की गई होम वोटिंग की सुविधा के पहले दिन जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 299 पात्र मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डाले। इसमें सिरोही-शिवगंज में 7 मतदाताओं में से 2 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि पिंडवाडा-आबू में 128 में से 122 मतदताताओं ने एवं रेवदर 105 में से 105 ने वोट डालकर लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी आहुति दी। रेवदर विधानसभा में शत प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। होम वोटिंग के द्वितीय चरण के तहत 21 नवंबर को भी मतदान करवाया जाएगा।