November 27, 2024

फिर मुख्य सचिव एक्सटेंशन नहीं चाहते इकबाल, चुनाव आयोग को भेजेंगे पैनल

0

भोपाल

प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का एक्सटेंशन इस माह समाप्त हो रहा है। इकबाल सिंह बैंस तीसरी बार एक्सटेंशन लेने के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं, ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग तीन नामों का पैनल सरकार से मांग सकता है। चीफ सेक्रेटरी के दावेदारों के तीन नामों में 1988 बैच की आईएएस और माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष वीरा राणा, 1989 बैच के अधिकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और इसी बैच के अधिकारी अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार के नाम शामिल है। इस पैनल में वीरा राणा सीनियरिटी के हिसाब से सबसे ऊपर हैं, इसलिए उनकी संभावना सर्वाधिक है। केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ कुछ वरिष्ठ अफसर भी सीएस की दौड़ में शामिल है। इनमें 87 बैच के अजय तिर्की इसी साल दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हो रहे है। उनके बाद 1988 बैच के संजय बंदोपाध्याय, 1989 बैच के अनुराग उपाध्याय और आशीष उपाध्याय शामिल है।

दो बार मिल चुका है एक्सटेंशन
भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के अधिकारी इकबाल सिंह बैंस 25 मार्च 2020 को  मुख्य सचिव बने थे। उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें दो बार एक्सटेंशन दिया जा चुका है। विधानसभा चुनाव के बीच उनका बढ़ा हुआ कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। पहले बैंस को ही तीन माह का एक्सटेंशन दिए जाने का प्रस्ताव तैयार हो रहा था लेकिन बैंस के इंकार के बाद अब राज्य सरकार तीन अफसरों के नामों का पैनल भारत निर्वाचन आयोग को भेजकर कर आयोग की सहमति के बाद नये मुख्य सचिव की पदस्थापना की जाएगी। बैंस की जगह नए मुख्य सचिव ही नई सरकार के गठन के समय सत्तारुढ़ दल की सरकार बनाने की सारी तैयारियों को अंजाम देंगे।

पल्लवी जैन, दीप्ति गौड़ और कैरोलिन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव
मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख सचिवों को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए रिलीव कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुकर्जी को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नई दिल्ली में अपर सचिव बनाया गया है। इसी तरह 1994 बैच की आईएएस अधिकारी मध्यप्रदेश में जनजातीय कार्य विभाग तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर महानिदेशक हाइड्रोकार्बन्स भारत सरकार पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय नई दिल्ली के पद पर पदस्थ किया गया है। उनकी सेवाएं भी भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग नई दिल्ली को सौंपी गई है। इसी तरह भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग की प्रमुख सचिव तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही 96 बैच की आईएएस कैरोलिन खोंगवार देशमुख को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपर सचिव भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग नई दिल्ली के पद पर पदस्थ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *