November 27, 2024

पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘कड़क सिंह’ जी5 पर आठ दिसंबर को प्रदर्शित होगी

0

पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘कड़क सिंह’ जी5 पर आठ दिसंबर को प्रदर्शित होगी

नई दिल्ली
 अभिनेता पंकज त्रिपाठी के अभिनय वाली थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘कड़क सिंह’ का प्रदर्शन ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच जी5 पर आठ दिसंबर को किया जाएगा। जी5 ने यह जानकारी दी।

फिल्म निर्माताओं के अनुसार, फिल्म में त्रिपाठी ने एके श्रीवास्तव का किरदार अदा किया है जो भूलने की बीमारी से जूझता है। जी5 ने सोमवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म के प्रदर्शन की तारीख घोषित की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “एक हादसा, चार कहानियां। एक धुंधला सच। क्या कड़क सिंह अपना सच ढूंढ़ पाएगा?”

अनिरूद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म विज फिल्म्स, एचटी कंटेंट स्टूडियो और केवीएन द्वारा निर्मित और श्याम सुंदर तथा इंद्राणी मुखर्जी द्वारा सह-निर्मित है। त्रिपाठी के अलावा फिल्म में संजना सांघी, पार्वती थिरुवोथु, जया अहसन, दिलीप शंकर, परेश पाहुजा और वरुण बुद्धदेव भी हैं।

फिल्म 'सिंघम अगेन' में अजय देवगन का नया लुक आया सामने

मुंबई
 कॉप यूनिवर्स में रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' की खूब चर्चा हो रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इस फिल्म में एक्टर्स की कास्ट भी नजर आ गई। इस फिल्म में अजय देवगन और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

इसके अलावा इस फिल्म में 'सूर्यवंशी' और 'सिंबा' यानी अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। करीना ने एक पोस्ट में शेयर किया था कि बीच में फिल्म का एक जबरदस्त एक्शन सीन शूट किया गया था।

इतना ही नहीं इस फिल्म में और भी कई सरप्राइज भी हैं। इस फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर भी इस कॉप यूनिवर्स से जुड़ेंगे। कुछ दिन पहले इस फिल्म से दीपिका, रणवीर और टाइगर का धांसू लुक सामने आया था, अब इस फिल्म के रियल हीरो यानी बाजीराव सिंघम के किरदार में अजय देवगन का फर्स्ट लुक सामने आया है।

डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अजय देवगन का यह सिंघम लुक शेयर किया है। इस फोटो में अजय देवगन के साथ-साथ जबरदस्त शेर वाला लुक भी देखने को मिल रहा है। इस पोस्ट में अजय देवगन अपने हमेशा की तरह डैशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। हम उनकी आंखों में एक अलग ही जुनून और गुस्सा देख सकते हैं। इस पोस्ट में रोहित शेट्टी ने लिखा, 'शेर तेहां मचाता है, और घायल शेर तबाही!' सबका पसंदीदा अधिकारी बाजीराव सिंघम वापस आ गया है।

सोशल मीडिया पर अजय देवगन के धासू फर्स्ट लुक की जबरदस्त चर्चा हो रही है। 'सिंघम अगेन' की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यशराज स्टूडियो, मुंबई और हैदराबाद में भी शूटिंग पूरी हो चुकी है। साथ ही फिल्म का विशाल क्लाइमेक्स जल्द ही शूट किया जाएगा, जिस पर 25 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च की जाएगी। 'सिंघम अगेन' 15 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। इसी दिन अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' भी रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट टलने पर अभी तक किसी निर्माता ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

अंकिता लोखंडे को फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद

मुंबई
 'पवित्र रिश्ता' फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों 'बिग बॉस' के घर में हैं। वह अपने पति विक्की जैन के साथ 'बिग बॉस' के 17वें सीजन में हिस्सा ले चुकी हैं। वह अक्सर इस घर में अपनी पिछली घटनाओं के बारे में बात करती रहती हैं। अंकिता एक समय दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं। सात साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया। 'बिग बॉस' के घर में एक बार फिर अंकिता ने सुशांत की मौत पर टिप्पणी की है।

अंकिता मुनव्वर से कहती हैं कि उनकी ब्रेकअप शायरी उन्हें पुरानी यादों की याद दिलाती है। वह कहती हैं, ये सब बातें मत करो, इससे बहुत असर पड़ता है, लेकिन आपकी शायरी अच्छी थी, मुझे बहुत पसंद आयी। बाद में वह सुशांत की फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' का गाना 'कौन तुझे' गाना शुरू कर देती हैं।

सुशांत को याद करते हुए अंकिता ने मुनव्वर से कहा, ''वह बहुत अच्छे इंसान थे। मुझे यह कहते हुए बहुत अजीब लग रहा है कि वहां था। खैर अब हालात सामान्य हो गए हैं। सुशांत विक्की के भी दोस्त थे, लेकिन अब वह इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए यह बहुत बुरा एहसास है।'' जब दोनों बातें कर रहे होते हैं तो मुनव्वर अंकिता से सुशांत की मौत के बारे में पूछते हैं।

अंकिता ने कहा, ''मैं अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहती। दरअसल, ऐसा नहीं है कि मैं आपको ये बताना नहीं चाहती बल्कि..'' इस पर मुनव्वर ने कहा, ''सुशांत की मौत को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी अलग-अलग बातें बताई हैं। परंतु तुम उन लोगों में से हो जो सत्य जानते हैं।" इसके बाद अंकिता ने खुलासा किया कि वह सुशांत के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुई थीं।

 "मैं उनके अंतिम संस्कार में भी नहीं गई। मैं नहीं जा सकी। मुझे लगा कि मैं इसे नहीं देख सकती। विक्की ने कहा कि तुम्हें जाना चाहिए। मैंने कहा नहीं। मैं कैसे देख सकती थी? मुझे अपने जीवन में ऐसा अनुभव कभी नहीं हुआ। मुन्ना मैंने अपने पापा को पहली बार ऐसे देखा था। तब मैंने देखा कि किसी को खोने का क्या मतलब होता है। उन्होंने कहा, ''ये सब बातें याद करना दुखद है।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *