September 25, 2024

उज्जैन में शराब दुकान पर पेट्रोल बम फेंका, दो युवक झुलसे, इनामी बदमाश गिरफ्त से दूर

0

उज्जैन
आगर रोड स्थित कोयला फाटक शराब दुकान पर दो नवंबर की रात को दो युवकों ने पेट्रोल बम फेंक दिया था। इससे दो युवक मामूली रूप से झुलस गए थे। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में दूसरा आरोपित अब भी फरार है। पुलिस ने उसके खिलाफ पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। आरोपितों ने कम कीमत पर शराब नहीं देने पर विवाद किया था।

चार-पांच युवक शराब खरीदने पहुंचे थे

बता दें कि आगर रोड कोयला फाटक स्थित देशी-विदेशी कम्पोजिट शराब दुकान पर चार-पांच युवक शराब खरीदने पहुंचे थे। शराब की बोतल खरीदने के दौरान कीमत को लेकर वह दुकान के कर्मचारियों से विवाद करने लगे। दुकान के कर्मचारियों ने एक युवक को पीट दिया था।

पेट्रोल बम में आग लगाई और दुकान में फेंक दिया

विवाद के करीब एक घंटे बाद एक युवक अपने साथी के साथ वापस आया था। दुकान के बाहर ही खड़े होकर दोनों ने पेट्रोल बम में आग लगाई और दुकान में फेंक दिया था। गनीमत रही कि बम दुकान के बोर्ड से टकराकर बाहर ही गिर गया था। हालांकि दो युवक मामूली रूप से झुलस गए।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर गिरफ्तारी

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बम फेंकने वाले 34 वर्षीय विपिन उर्फ भैया पुत्र हरनामसिंह परिहार उम्र 34 वर्ष निवासी सुदामा नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में दूसरा आरोपित 30 वर्षीय राहुल पुत्र गोविंद नानेरिया निवासी सख्याराजे प्रसूतिगृह के पीछे देवासगेट अब भी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed