November 27, 2024

पनौती ने हरवा दिया… पीएम मोदी के खिलाफ बयान दे घिरे राहुल गांधी, चुनाव आयोग पहुंची BJP, ऐक्शन की मांग

0

 

नई दिल्ली

राजस्थान के जालौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी पनौती वाला बयान देकर घिर गए हैं। बीजेपी राहुल के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची है और ऐक्शन की मांग की है। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को सौंपे गए अपने ज्ञापन में कहा, ''हम निर्वाचन आयोग से अनुरोध करते हैं कि मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के खिलाफ उनके लगातार धोखाधड़ी, आधारहीन और अपमानजनक आचरण के लिए उचित कानूनी कार्रवाई करके तत्काल हस्तक्षेप किया जाए और उनके खिलाफ निषेधात्मक आदेश पारित किया जाए।''

ज्ञापन में कहा गया है, ''अन्यथा, यह चुनावी माहौल को खराब कर देगा और इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा।'' राहुल गांधी ने अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार के बाद राजस्थान में एक चुनावी भाषण में मोदी के खिलाफ 'पनौती' शब्द का इस्तेमाल किया था। आम तौर पर पनौती शब्द ऐसे व्यक्ति को संदर्भित करता है जो बुरी किस्मत लाता है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि पीएम का मतलब पनौती मोदी है। क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने दुर्भाग्य से जुड़े इस शब्द का इस्तेमाल किया। मैच में हार के बाद से सोशल मीडिया पर 'पनौती' शब्द ट्रेंड कर रहा था। राहुल ने आरोप लगाया कि मोदी लोगों का ध्यान भटकाते हैं जबकि उद्योगपति अडाणी उनकी जेब काटते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी "टीवी पर आते हैं और 'हिंदू-मुस्लिम' कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं। वो अलग बात है कि हरवा दिया… पनौती।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "पीएम मतलब पनौती मोदी।" रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ''हमारे लड़के क्रिकेट विश्व कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। रैली में जब राहुल गांधी बोल रहे थे, तब कुछ लोग पनौती-पनौती चिल्लाने लगे। इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि अच्छा भला वहां हमारे ल़ड़के विश्वकप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया। टीवी वाले ये नहीं कहेंगे। लेकिन जनता जानती है। इस पर कांग्रेस ने कहा था कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर पनौती वाली जो टिप्पणी की है, वही बात क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम की हार के बाद बहुत सारे लोग सोच रहे थे। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने हार के बाद प्रधानमंत्री मोदी की खिलाड़ियों से मुलाकात का वीडियो सामने आने के बाद यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री 'मास्टर ऑफ ड्रामा' (नाटक के उस्ताद) हैं।

'पीएम के खिलाफ राहुल की टिप्पणी शर्मनाक, माफी मांगें'
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 'पनौती मोदी' कहने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की और उनकी टिप्पणी को 'शर्मनाक एवं अपमानजनक' करार देते हुए उनसे माफी की मांग की। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में गांधी की टिप्पणी, 'शर्मनाक, निंदनीय और अपमानजनक' है। प्रसाद ने कहा, ''उन्होंने अपना असली रंग दिखा दिया है, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी मां सोनिया गांधी द्वारा गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को 'मौत का सौदागर' कहे जाने के बाद कांग्रेस गुजरात में कैसे डूब गई थी।'' कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ''मैं प्रधानमंत्री के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी की कड़ी निंदा करता हूं।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *