November 27, 2024

दो दर्जन कलेक्टरों सहित 90 से अधिक IAS नए साल में मिड कॅरियर ट्रेनिंग पर

0

भोपाल

मध्यप्रदेश के दो दर्जन से अधिक कलेक्टरों सहित 90 से अधिक आईएएस अधिकारी अगले साल जनवरी-फरवरी में मिड कैरियर ट्रेनिंग पर जाएंगे। यदि कलेक्टर इस ट्रेनिंग परजाते है तो इस दौरान एडीएम और कलेक्टरों के नीचे पदस्थ अफसर प्रभारी कलेक्टर के रुप में जिलों का मोर्चा संभालेंगे।

केन्द्रीय कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय कार्मिक एवं प्रशिक्षण  विभाग ने मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर 22 जनवरी से 16 फरवरी 2024 के बीच होने वाले फेज तीन के बीसवे चरण की  इस मिड कैरियर प्रशिक्षण में राज्य के अफसरों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। यह प्रशिक्षण लाल बहादुर शास्त्री राष्टÑीय प्रशासन अकादमी मसूरी में होगा। एक सप्ताह के लिए ये अफसर विदेश भी जाएंगे। इस प्रशिक्षण में 2009 से लेकर 2015 बैच के आईएएस अधिकारी शामिल होंगे।

2015 बैच के अफसरों को ट्रेनिंग का यह पहला मौका है
2014 बैच के अफसरों के लिए दूसरा, 2013 बैच के अफसरों के लिए तीसरा और अंतिम मौका है। अनुमति लेकर प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे 2009 से 2012 बैच के अफसरों को भी मौका दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि डीओपीटी के बार-बार मौका दिए जाने के बाद भी प्रशिक्षण नहीं लेने वाले अफसरों की अगली पदोन्नति इसके चलते प्रभावित हो सकती है।

तीन साल की सेवा कर चुके अफसरों को 2026 तक ट्रेनिंग लेना जरूरी
तीन साल की सेवा पूरी कर चुके अफसर जिन्होंने मिड कैरियर ट्रेनिंग नहीं ली है उन सभी को 31 दिसंबर 2026 तक यह प्रशिक्षण लेना है। फेज तीन की मिड कैरियर ट्रेनिंग के बाद अफसरों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड  में पदोन्नति मिलती है। ट्रेनिंग लेने वाले सभी अफसरों को 22 दिसंबर 2023 से पले डीओपीटी को आवेदन करना होगा। ट्रेनिंग के लिए सभी को 21 जनवरी 2024 को मसूरी पहुंचना है।

ये कलेक्टर जनवरी-फरवरी में मिड कैरियर ट्रेनिंग पर जाएंगे
खरगौन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, बड़वानी कलेक्टर डॉ फटिंग राहुल हरिदास, उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम,नीमच कलेक्टर दिनेश जैन, भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,  सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, सिंगरौली कलेक्टर अरुण परमार, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल,सागर कलेक्टर दीपक आर्य,  भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह,सीहोर कलेक्टर प्रवीण अढाईच, नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प , मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, डिंडौरी कलेक्टर विकास मिश्रा, बालाघाट कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, बैतूल कलेक्टर अमनवीर सिंह, राजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित, हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग, बुरहानपुर कलेक्टर भाव्या मित्तल शामिल है।

ये अफसर लेंगे ट्रेनिंग

  • 2009 बैच: तरुण पिथोड़े, प्रियंका दास, प्रीति मैथिल, तेजस्वी नायक, अमित तोमर, अनुभा श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, मनीष सिंह।
  • 2010 बैच: बसंत कुर्रे, मुजीर्बुरहमान खान, छोटे सिंह, दीपक सक्सेना, अभिजीत अग्रवाल, कर्मवीर शर्मा, कौशलेंन्द्र विंक्रम सिंह, आशीष सिंह।
  • 2011 बैच: वीएस चौधरी कोलसानी, रुचिका चौहान, हरजिंदर सिंह, बी विजयदत्ता, अनुग्रह पी, संजीव श्रीवास्तव, दिनेश जैन, उमाशंकर भार्गव, गौतम सिंह, उषा परमार, चंद्रमौली शुक्ला, मनोज पुष्प।
  • 2012 बैच: हर्षिका सिंह, नीरज कुमार सिंह, पंकज जैन, अजय कटेसरिया, निधि निवेदिता, चंद्रमोहन ठाकुर, रोहित सिंह, अवधेश शर्मा, कुमार पुरुषोत्तम,  सुभाष द्विवेदी, धरणेंन्द्र जैन, अरविंद दुबे, नरेन्द्र सूर्यवंशी, राजेश ओगरे, विवेक श्रोत्रिय, दिनेश मौर्य, अरुण परमार, संतोष वर्मा, राजेश  बाथम, भारती ओगरे, स्वरोचिष सोमवंशी, प्रवीण सिंह अढाइच, अनुराग वर्मा, प्रतिभा पाल, फटिंग राहुल हरिदास, राजीव रंजन मीना, बक्की कार्तिकेयन, दीपक आर्य। इसके अलावा  2013 बैच के 24, 2014 बैच के 22, 2015 बैच के 12 अफसर भी मिडकैरियर ट्रेनिंग पर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *