November 26, 2024

IRCTC की वेबसाइट बंद, यूजर्स ने एक्स पर की शिकायत

0

नई दिल्ली
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट में गुरुवार को तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते ई-टिकटिंग सेवाएं अस्थायी रूप से रूक गईं। इस रुकावट के कारण यात्री परेशान और निराश हो गए। उन्होंने अपनी निराशा दूर करने के लिए एक्स की ओर रुख किया।

एक यूजर ने कहा, "ऐसे आदमी की तलाश मत करो, जो प्रति वर्ष 20 लाख कमाता हो। ऐसे आदमी की तलाश करो जो आईआरसीटीसी पर तत्काल टिकट बुकिंग एक ही बार में कर सके।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "आईआरसीटीसी की वेबसाइट 2 घंटे से बंद है। सुबह-सुबह भी स्थिति वैसी ही थी। हम कब साइट के दोबारा चलने की उम्मीद कर सकते हैं?"

आईआरसीटीसी ने एक्स पर अपडेट जारी करके कहा, "तकनीकी कारणों से ई-टिकट बुकिंग अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है। तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है और बुकिंग जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।" तकनीकी खराबी के कारण ई-टिकट बुकिंग करीब तीन घंटे तक रुकी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *