September 24, 2024

रसोई से गायब होने लगा टमाटर, बढ़ रहा है रेट, व्यापारियों ने बताई बड़ी वजह

0

जबलपुर

एक समय था जब प्याज के दाम ने लोगो की आंखों से आंसू निकल दिए थे। अब प्याज के बाद टमाटर भी उसी रास्ते पर चलता नजर आ रहा है। बाजार में टमाटर के बढ़ते दामों ने लोगो को टमाटर कम खाने पर मजबूर कर दिया है।
 

जबलपुर की थोक सब्जी मंडी में टमाटर इस वक्त 20 से 30 रूपये प्रति किलो मिल रहा है। बाजार में टमाटर 50 से 60 रुपये रिटेल के भाव बिक रहा है। आम लोगो के किचन में रोज इस्तेमाल होने वाला टमाटर अब खाने के मीनू से दूर होता जा रहा है। टमाटर के दामों में इजाफा होने का कारण टमाटर की खेती में वाइरस लगना बताया जा रहा है।

सब्जी मंडी में थोक रेट से सब्जियों का व्यापार करने वाले व्यापरियों का कहना है कि शादियों का जैसे ही सीजन चालू होगा टमाटर के दाम और भी मंहगे होंगे। व्यापरियों का कहना है कि टमाटर की खेती करने वाले किसान टमाटर में लगने वाले फंगस बैक्टिरिया से परेशान हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *