September 24, 2024

जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों में होंगे चुनाव; 4 हजार 691 मतदान कर्मी संभालेंगे व्यवस्था

0

जयपुर.

विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत 25 नवंबर को मतदान होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर के 19 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन छात्र कॉलेज, जमवारामगढ़ रोड स्थित जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय एवं जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज से शुक्रवार, 24 नवंबर 2023 को दो पारियों में कुल 4 हजार 691 मतदान दलों की रवानगी होगी। पहली पारी के दल प्रातः 7 से 10 बजे तक एवं द्वितीय पारी के मतदान दल दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक अपने संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना होंगे।

यह रहेगी मतदान दल रवानगी की व्यवस्था
भवानी निकेतन कॉलेज से प्रथम पारी में चौमूं, आमेर, फुलेरा, झोटवाड़ा के मतदान दल एवं द्वितीय पारी में विद्याधर नगर, किशनपोल, सिविल लाइन्स के मतदान दल रवाना होंगे। वहीं, जामिया तुल हिदाया विश्वविद्यालय से प्रथम पारी में कोटपूतली, शाहपुरा, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल एवं द्वितीय पारी में जमवारामगढ़, हवामहल, बस्सी विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे। राजस्थान कॉलेज से प्रथम पारी में दूदू, बगरू एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल एवं द्वितीय पारी में सांगानेर, आदर्श नगर एवं मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल रवाना होंगे।

राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में होगा ईवीएम संग्रहण
उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को मतदान के पश्चात जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज में ईवीएम एवं वीवीपैट का संग्रहण किया जाएगा। कॉमर्स कॉलेज में चौमूं, फुलेरा, चाकसू, किशनपोल, विद्याधर नगर, आमेर, विराटनगर, जमवारागढ़, बस्सी एवं शाहपुरा सहित कुल 10 विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम सामग्री का संग्रहण किया जाएगा। वहीं, राजस्थान कॉलेज में झोटवाड़ा, बगरू, दूदू, सांगानेर, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, मालवीय नगर, हवामहल एवं कोटपूतली सहित कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम का संग्रहण किया जाएगा। इस व्यवस्था के सफल संचालन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

लापरवाह एवं अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
राजपुरोहित ने विधानसभा चुनाव में नियोजित कार्मिकों को तय समय एवं स्थान पर उपस्थित होने एवं संपूर्ण सतर्कता एवं जिम्मेदारी से कार्य संपादन के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि कार्मिक द्वारा अनुपस्थित रहे एवं चुनावी कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बरते जाने पर संबंधित कार्मिक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के साथ-साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-134 के अंतर्गत फौजदारी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

प्रवेश हेतु अलग-अलग मार्ग तय
उन्होंने बताया कि चुनाव सामग्री वितरण एवं मतदान दलों के प्रवेश हेतु अलग-अलग मार्ग तय किया गया है। वहीं, मतदान दलों की वापसी पर चुनाव वाहन मतदान दल को नियत प्रवेश द्वार पर ही उतारेंगे। उन्होंने बताया कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के लिए संग्रहण स्थल पर ईवीएम जमा करवाने के लिए टोकन व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत पीआरओ को रिटर्निंग अधिकारी की टीम द्वारा टोकन जारी किया जाएगा। जिसके बाद पीआरओ वेटिंग एरिया में अपनी बारी का इंतजार करेंगे एवं उसके पश्चात ईवीएम सामग्री जमा करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि जयपुर के गांधी सर्किल एवं कॉमर्स कॉलेज के पास झालाना डूंगरी की ओर जाने वाली सड़क के मोड़ पर चुनाव वाहनों के सुगम संचालन हेतु पुलिस द्वारा विशेष निगरानी की जाएगी। जेएलएन मार्ग पर किसी भी प्रकार का वाहन नहीं रुकेगा जब तक की वे वहां निर्धारित ना हो। कोटपूतली में 224, विराटनगर में 226, शाहपुरा में 213, चौमूं में 228, फुलेरा में 253, दूदू में 270, झोटवाड़ा में 360, आमेर में 274, जमवारामगढ़ में 239, हवामहल में 222, विद्याधर नगर में 283, सिविल लाइन्स में 209, किशनपाले में 169, आदर्श नगर में 228, मालवीय नगर में 186, सांगानेर में 304, बगरू में 315, बस्सी में 252 एवं चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 236 मतदान दल चुनावी कार्य संपादित करवाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *