November 25, 2024

खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ाने रमेश कर रहे हैं वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग

0

बेमेतरा
जहां चाह वहां राह इस उक्ति को चरितार्थ किया है जिले के एक सफल किसान जिन्होने वर्मी कम्पोस्ट खाद का उपयोग कर अपना फसल के उत्पादन को बढ़ाया है। हम बात कर रहे हैं विकासखण्ड नवागढ़ के ग्राम मदनपुर के कृषक श्री रमेश कुमार अनंत पिता विष्णु प्रसाद की। इनके खेत में केंद्र प्रवर्तित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के मार्गदर्शन मे गोधन न्याय योजना अन्तर्गत 5 क्विंटल वर्मी कंपोस्ट खाद वितरण नि:शुल्क धान खेत (किस्म महामाया) में प्रदर्शन हेतु दिया गया। जिसका 3 एकड़ मे बुवाई के समय उपयोग किया गया।

लगभग 2 माह पश्चात कृषक श्री रमेश कुमार द्वारा बताया गया कि पूर्व वर्ष की तुलना में खेत की मिट्टी अन्य खेत की तुलना में नर्म हुई है एवं भूमि की जल धारण क्षमता में वृद्धि हुई है सूखे की स्थिति होने पर भी खेत में नमी संचित है एवं धान की फसल अन्य क्षेत्र की तुलना में अधिक हरी दिखाई दे रही है एवं कीट व्याधि का प्रकोप कम हुआ है एवं कृषक द्वारा वर्मी कम्पोस्ट उपयोग करने पर वर्तमान फसल में लाभ दिखने पर आगामी वर्ष में अपने संपूर्ण खेत में वर्मी कंपोस्ट खाद का उपयोग करने हेतु रुचि जताई गई। कृषक श्री रमेश कुमार जी वर्मी कंपोस्ट उपयोग के लाभ से संतुष्ट हैं। प्रगतिशील किसान रमेश से प्रेरणा लेकर गांवा के अन्य किसान भी अपने खेत में वर्मी कम्पोस्ट खाद के उपयोग करने के लिए प्रेरित हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed