30 वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन एनसीआईएएसपी 2023 का आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय में
रायपुर
पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के मनोरोग विभाग एवं इंडियन एसोसिएशन फॉर सोशल साइकिएट्री के संयुक्त तत्वावधान में 30 वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन एनसीआईएएसपी 2023 (नेशनल कॉन्फ्रेंस आॅफ इंडियन एसोसिएशन फॉर सोशल साइकिएट्री) का आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय के स्व. अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में 24 से 26 नवंबर तक किया जा रहा है।
सम्मेलन का शुभारंभ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ए. के. चंद्राकर एवं चिकित्सा महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. तृप्ति नागरिया के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष मनोरोग विभाग डॉ. (प्रो.) एम. के. साहू ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में लोक स्वास्थ्य दृष्टिकोण (पब्लिक हेल्थ एप्रोचेस इन मेंटल हेल्थ) विषय पर आयोजित इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए विशेषज्ञ अपनी बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा करेंगे। मनोरोग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुरभि दूबे के अनुसार मानसिक स्वास्थ्य देखभाल की दिशा में सहयोगात्मक प्रयासों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किये जा रहे इस सम्मेलन में विभिन्न प्रकार के इंटरैक्टिव सत्रों, कार्यशालाओं और पैनल चचार्ओं का आयोजन किया जाएगा जो मनोचिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम विकास और प्रमाणों पर आधारित ज्ञान पर प्रकाश डालेंगे