September 24, 2024

राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, BJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र; सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने की मांग

0

नई दिल्ली

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीजेपी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को निलंबित करने की मांग की है।

बीजेपी ने राहुल के खिलाफ शिकायत करते हुए अनुरोध किया है कि उनका एक्स अकाउंट तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद आपत्तिजनक कंटेट को हटाने की मांग की है।

BJP ने की राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत

इसके अलावा पार्टी ने चुनाव आयोग से यह भी अनुरोध किया है कि राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कर और आपराधिक मुकदमा शुरू करने के लिए राजस्थान के मुख्य चुनाव अधिकारी को निर्देश जारी किया जाए।

क्या है मामला?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिना नाम लिए पीएम मोदी पर हमला बोला था। राहुल ने पीएम का बिना नाम लिए उन्हें 'पनौती' कहा था। कांग्रेस सांसद के इस बयान को लेकर बीजेपी ने पलटवार किया और इस मामले की शिकायत बीजेपी ने चुनाव आयोग से की है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी सामान्य शिष्टाचार भूल गए हैं।

राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने कहा था कि भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट विश्व कप फाइनल के दौरान अहमदाबाद स्टेडियम में पीएम मोदी की उपस्थिति देश की टीम के लिए दुर्भाग्य लेकर आई और वह मैच हार गई. 

बीजेपी ने की ये मांग?
बीजेपी ने पूरे मामले में राहुल गांधी से माफी की भी मांग की थी.  पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में गांधी की टिप्पणी शर्मनाक, निंदनीय और अपमानजनक है. 

उन्होंने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा था, ‘‘उन्होंने अपना असली रंग दिखा दिया है, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी मां सोनिया गांधी के गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी को ‘मौत का सौदागर' कहे जाने के बाद कांग्रेस गुजरात में कैसे डूब गई थी.’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *