September 23, 2024

गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा वाले बंगले पर फायरिंग, लोरेंस बिश्नोई ने ली जिम्मेदारी

0

लॉरेंस बिश्‍नोई समूह ने शनिवार को कनाडा के वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। फेसबुक पर लॉरेंस बिश्‍नोई नाम के एक अकाउंट से हमले में कुख्यात गिरोह के शामिल होने की बात कुबूल की है।

ग्रेवाल को संबोधित एक पोस्ट में लिखा है, 'सलमान खान को बहुत भाई भाई करता फिरता है, लेकिन अब तेरे 'भाई' के लिए यह जरूरी है कि वह आगे आए और आपको बचाए। यह संदेश सलमान खान के लिए भी है। यह भ्रम न पालें कि दाऊद या कोई भी आपको हमसे बचा सकता है। सिद्धूमूसेवाला की मौत पर आपकी भावुक प्रतिक्रिया हमारी नजरों से बच नहीं पाई। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि वह किस तरह के व्यक्ति थे और उन्होंने किस तरह के अवैध संबंध बनाए रखे थे।'

पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को धमकी, सलमान का भी नाम घसीटा
इस मैसेज में आगे लिखा है, 'विक्की के मिद्दुखेरा में रहने के दौरान आप उनके साथ काफी करीब से जुड़े रहे और इसके बाद आपने सिद्धू के लिए काफी दुख भी व्यक्त किया। आप अब हमारी नजर में हैं। इसे एक टीजर समझें… किसी भी देश में शरण लेने के लिए स्वतंत्र महसूस करें, लेकिन ध्यान रखें, मौत के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती…।'

सिद्धू मूसेवाला की हत्या
मई 2022 में लोकप्रिय पंजाबी गायक से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटों बाद कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। हत्या में बिश्‍नोई का नाम भी सामने आया है। बराड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि "वह और लॉरेंस बिश्‍नोई समूह हत्या के पीछे थे।"

विक्रम जीत सिंह मुद्दुखेड़ा की मौत
7 अगस्त, 2021 को युवा अकाली दल के नेता विक्रमजीत सिंह मिद्दुखेड़ा उर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा (33) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कहा गया कि मूसेवाला ने अपने मैनेजर शगुनप्रीत सिंह को हत्या को अंजाम देने का निर्देश दिया था, हालांकि दावे अभी तक साबित नहीं हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *