September 23, 2024

छत्तीसगढ़ की 54 ट्र्रेनें रद्द और देश के 10 राज्यों पर असर, कई गुना ज्यादा किराया देकर करनी पड़ रही यात्रा

0

बिलासपुर/रायपुर.

देश के सेंट्रल रेलवे जोन के कई इलाकों में रेलवे मेंटेनेंस के काम होने की वजह से एक के बाद एक 54 से ज्यादा ट्रेनें अब तक रद्द हो चुकी हैं। इसमें से सबसे ज्यादा ट्रेन छत्तीसगढ़ होकर जाने वाली ट्रेन हैं। यही वजह है कि लगातार कैंसिल होती ट्रेनों से आज देश के 10 राज्यों के दो दर्जनों से ज्यादा शहरों तक जाने के लिए ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। यहां जाने के लिए लोगों को प्राइवेट टैक्सी से जाने के साथ साथ 10 से 20‌ हजार तक किराया देना पड़ रहा है।

यह किराया लगभग फ्लाइट के किराया से भी ज्यादा है। छत्तीसगढ़ देश के मध्य पर होने के बावजूद पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड, रांची, हिमाचल,केरल, गुजरात,बिहार समेत कई बड़े राज्यों के बड़ी आबादी वाले छोटे शहरों तक जाने के लिए सीधी ट्रेन नहीं है। लेकिन जिन इलाकों तक वर्तमान में जाने के लिए ट्रेनें हैं वहां भी आवागमन रेलवे मेंटेनेंस के काम शुरू होने के कारण आवागमन प्रभावित हो गया है। पिछले सप्ताह तक रेलवे के द्वारा छत्तीसगढ़ से जाने वाली लगभग 28 ट्रेनों को रद्द किया था। इस बार बढ़ोतरी करते हुए 32 ट्रेनें को कैंसल कर दिया है। बीते दिनों रेलवे ने छत्तीसगढ़ से बिहार उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन को भी रद्द कर दिया है। यह ट्रेने साल 2024 के जनवरी माह के 15-20 तारीख़ से एक बार फिर से शुरू की जाएगी।

बिहार से जोड़ने वाली छपरा दुर्ग सारनाथ रद्द
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से होते हुए बिलासपुर अनूपपुर मार्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस के परिचालन को रोक दिया गया है। इस ट्रेन के रद्द होने से छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश और बिहार में यात्रियों का आवागमन प्रभावित रहेगा। अब तक अन्य राज्यों के लिए रद्द होने वाली ट्रेनों में से छपरा दुर्ग सबसे ज्यादा दिनों तक बंद रहने वाली ट्रेनों में से एक है।

छपरा से दुर्ग जाने के दौरान
15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर-2023 माह में दिनांक 02, 04, 06, 09,11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27,  एवं 30  दिसम्बर, 2023 को,जनवरी -2024 माह में  01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31जनवरी, 2024 को और फरवरी 2024 माह में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 एवं 28 फरवरी,2024 को रद्द रखने का फैसला लिया‌ गया‌ है।

वहीं दुर्ग के छपरा की ओर जाने वाली
15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को दिसम्बर 2023 माह में दिनांक  03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 एवं 31  दिसम्बर 2023 को, जनवरी 2024 माह में दिनांक 02 04, 07, 09, 11,14 16,18, 21, 23, 25, 28 एवं 30  जनवरी, 2024 को और फरवरी 2024 माह में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को रद्द रहेगी।

रेल लाइन पर चल रहा काम
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडल‌ जिसमें बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर क्षेत्र में मरम्मत का काम जारी है।‌ जिसके अंतर्गत नई रेल लाईन, दोहरीकरण, तीसरी लाईन एवं चौथी लाईन पर‌ काम किया‌ जा‌ रहा है। अनुपपुर–कटनी तीसरी लाइन, राजनांदगांव–कलमना तीसरी लाइन एवं  बिलासपुर–झारसुगुड़ा चौथी रेल लाइन पर काम जारी है‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *