November 25, 2024

शर्मसार: पूरा गांव देखता रहा, नहीं मिला शव वाहन, तो बाइक पर दादा की डेडबॉडी लेकर निकला पोता

0

शहडोल
मध्य प्रदेश के शहडोल के जिला अस्पताल से मोटरसाइकिल से शव को लेकर जाने का वीडियो आज सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने 2 सुरक्षा गार्ड को हटा दिया है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जे. एस. परिहार ने बताया कि शव वाहन की व्यवस्था की जा रही थी कि मृतक के परिजन शव को मोटरसाइकिल पर रख कर ले गए।
 

उन्होंने बताया कि जिन 2 सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोका नहीं, उनको हटा दिया गया है। दरअसल, जिला अस्पताल में आज एक मरीज ललुआ बैगा (65) की मौत होने पर जब अस्पताल से शव वाहन नहीं मिला तो परिजनों – ने शव को मोटरसाइकिल पर बीच में बैठाया और सात किलोमीटर – दूर धुरवार गांव ले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया।

जानकारी के मुताबिक, शहडोल के जिला अस्पताल में धुरवार निवासी लुलैया बैगा (56) को भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद उनके घरवालों ने मृतक के शव को लेने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की। चूंकि, उनका गांव धुरवार जिला अस्पताल से 15 किमी दूर है, लिहाजा उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से शव वाहन की मांग की. लेकिन, अस्पताल प्रबंधन उन्हें शव वाहन नहीं दिया।  इस स्थिति में  मृतक के पोतों ने शव को बाइक से ले जाने का फैसला किया। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *