28 अगस्त को मिट्टी में मिल जाएगा ट्विन टावर, कई इमारतों को भी अब तक किया गया ध्वस्त
नई दिल्ली।
नोएडा के ट्विन टावर को 28 अगस्त को ध्वस्त कर दिया जाएगा। लोगों में इस बात की जिज्ञासा है कि आखिर 103 मीटर ऊंची इस इमारत को कैसे ध्वस्त किया जाएगा। आज से ठीक तीसरे दिन सुपरटेक की यह चर्चित बिल्डिंग कोर्ट के आदेश में मलबे में तब्दील हो जाएगी। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले दुनिया के कई हिस्सों में कई ऊंची इमारतों को इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। आइए एक नजर डालते हैं।
ड्यूश बैंक बिल्डिंग, न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर साइट के सामने 39 मंजिला ड्यूश बैंक की इमारत को 2007 और 2011 के बीच ध्वस्त कर दिया गया था। अमेरिका में 9/11 को हुए आतंकवादी हमले के बाद इसे ध्वस्त कर दिया गया था।
सिंगर बिल्डिंग, न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क में ही 1960 के दशक में सिंगर बिल्डिंग, जो कि शहर की सबसे ऊंची इमारतों में से एक थी, को 1968 में ध्वस्त कर दिया गया था। बताते चलें कि इस बिल्डिंग के मलबे को हटाने में करीब एक साल लगे। अंतिम टुकड़े को 1969 की शुरुआत में हटा दिया गया।
मॉरिसन होटल, शिकागो
शिकागो के इलिनोइस में स्थित मॉरिसन होटल को 1965 में फर्स्ट नेशनल बैंक बिल्डिंग (अब चेस टॉवर के नाम से जाना जाता है) के लिए जगह बनाने के लिए ढहा दिया गया था। 160 मीटर ऊंची यह इमारत दुनिया की सबसे ऊंची इमारत में से एक थी।
270 पार्क एवेन्यू, न्यूयॉर्क
न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन पड़ोस में गगनचुंबी इमारत 270 पार्क एवेन्यू को भी ध्वस्त कर दिया गया था। इमारत का विध्वंस 2021 के मध्य में पूरा हुआ।
मीना प्लाजा, अबू धाबी
अबू धाबी में 541.44 फुट ऊंची इमारत को गिराने में महज 10 सेकेंड का समय लगा। 4 टावरों और 144 मंजिलों से बना मीना प्लाजा चंद सेकंडों में मलबे में तब्दील हो गया था।
यूआईसी बिल्डिंग, सिंगापुर
1973 में निर्माण कार्य पूरा होने के साथ ही सिंगापुर स्थित यूआईसी बिल्डिंग अपने समय की दक्षिण पूर्व एशिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक थी। 40 मंजिला गगनचुंबी इमारत को 2013 में ध्वस्त कर दिया गया था।
एक्सा टावर, सिंगापुर
AXA टॉवर सिंगापुर शहर की 16वीं सबसे ऊंची गगनचुंबी इमारत है। इसकी ऊंचाई 234.7 मीटर है। इसे भी तोड़ने की तैयारी चल रही है। इस टावर को मई 2022 से जनता के लिए बंद कर दिया गया है।