September 23, 2024

जो बाइडन की सेहत गिरती जा रही, अमेरिका को खतरे में डाल रहे राष्ट्रपति: व्हाइट हाउस के पूर्व डॉक्टर

0

वाशिंगटन
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन की ढलती उम्र और गिरती सेहत को लेकर देश में चिंता बढ़ती जा रही है। व्हाइट हाउस के पूर्व फिजिशियन और टेक्सास रिपब्लिकन प्रतिनिधि रोनी जैक्सन ने इसे लेकर बढ़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति की सेहत को लेकर चिंताएं एकदम जायज हैं। जैक्सन ने दावा किया कि बाइडन की सेहत में तेजी से गिरावट हो रही है। उन्होंने कहा, 'मैंने तीन राष्ट्रपतियों की देखभाल की है। इसलिए मैं यह अच्छे से जानता हूं कि कमांडर-इन-चीफ और राज्य प्रमुख के लिए क्या जरूरी है। यह मानसिक और शारीरिक रूप से कठिन काम है। यह आदमी अब यह जॉब नहीं कर सकता। उन्होंने हर दिन यह साबित किया कि वह अब काम नहीं कर सकते और गुजरते दिन के साथ स्थिति और भी खराब होने वाली है।'

रोनी जैक्सन पूर्व राष्ट्रपतियों जॉर्ज बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन में बतौर डॉक्टर काम कर चुके हैं। वह इससे पहले भी बाइडन की सेहत को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। उन्होंने 2024 के चुनावों से पहले बाइडन की हेल्थ टेस्ट करने की भी मांग रखी थी। जैक्सन ने कहा, 'हम इस शख्स को बचे हुए कार्यकाल के लिए और उसके बाद अगले चार बरसों तक कार्यालय देने का जोखिम नहीं उठा सकते। वह पहले से ही हमें रिस्क में डाले हुए हैं। इसलिए अब बदलाव की जरूरत है।'

'अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति होते तो…'
रिपब्लिकन प्रतिनिधि ने कहा कि देश युद्ध में फंसता जा रहा है। अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति होते तो ये सब नहीं होता। उन्होंने कहा कि हमारे दुश्मन अब हमसे डरते नहीं है। उनके मन में हमारे लिए कोई सम्मान नहीं है। जैक्सन ने कहा, 'ऐसा इसलिए हो रहा है कि क्योंकि हमारे पास व्हाइट हाउस में वह नेतृत्व नहीं है जिसकी हमें जरूरत है।' बाइडन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यह आदमी चाहकर भी हमारा नेतृत्व नहीं कर सकता है। वह अब शारीरिक रूप से कार्यालय के लिए उपयुक्त नहीं हैं। जैक्सन ने कहा कि इस देश की सुरक्षा के लिए आगे बढ़ने की जरूरत है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *